आज के समय में परिवहन के सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद सर्विस की बात करें तो उनमे Train का नाम सबसे ऊपर आता है. आपलोगो के बीच Train को लेकर कई मतभेद हो सकते है, मसलन ट्रैन की Service बहुत घटिया होती है, हमेशा देर से आती है, इत्यादि इत्यादि.
लेकिन आज भी Train हमारे बजट में है यानी हम ट्रैन की Services प्रयोग में लाते है फिर वह चाहे कही घूमने जाना हो या फिर कोई सामान पहुंचना हो.
दोस्तों आज के इस article में हम Indian railway की Official website यानी की IRCTC के बारे में बाते करेंगे और सीखेंगे की कैसेहम इस website से अपनी ticket book करते है साथ ही साथ आप यह भी सीखेंगे की हम अपने ticket को कैसे cancel भी करवा सकते है. तो जुड़े रहिये हमारे साथ.
Read this post in English : Click here
IRCTC क्या है ?
IRCTC एक आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते है इसके आलावा आप ट्रैन की गतिविधि के साथ साथ और भी बहुत सारी जानकरियां भी चेक कर सकते है.
इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस website पर registration करना होगा. IRCTC न सिर्फ वेबसाइट बल्कि आप app का भी इस्तेमाल करके अपनी booking को कन्फर्म कर सकते है. यह सारी चीजे हम आगे देखेंगे.
IRCTC का फुल फॉर्म होता है – Indian Railways Catering and Tourism Corporation OR इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन.
इसे पढ़ें : प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है
IRCTC ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते है ? [IRCTC online booking]
दोस्तों IRCTC पर booking के लिए आप website से या फिर app की सहायता ले सकते है. चूँकि website पर ज्यादातर चीजें आसानी से दिखलाई पड़ती है इसलिए मैं आपको website के माध्यम से ही बताना चाहूंगा.
Step-1 IRCTC से यदि आप booking करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने phone या computer में browser open करना होगा उसके बाद google पर IRCTC keyword search करना होगा.
Step- 2 IRCTC keyword search करने के बाद आपके सामने कई website खुलेंगे जिसमे से आपको पहले वाले website को select करना होगा.
Step- 3 इसके बाद आपके सामने एक new page open होगी जो इस प्रकार से दिखलाई देगी.
Step – 4 मैं यह मानकर चलता हूँ की आप इस website पर नए है तो इसलिए सबसे पहले आपको account create करना होगा.
account create करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर के status bar पर स्थित login और registration option पर click करना होगा.
इसे पढ़ें : हवाई यात्रा के समय सावधानियां
तो इसके लिए आपको register button पर click करना होगा. जैसे ही आप register button पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया page open होगा जहाँ आपसे कुछ details मांगी जाएगी. जैसे की – User name, Password, Conform password, Preferred language, Security question, Security answer इत्यादि इत्यादि.
आप इन जानकरियों को देने से पहले ध्यानसे पढ़ें फिर उसकेबाद ही जानकरी share करें. एक बार जब आपका account create हो जाये तो फिर उसके बाद आपको login button पर क्लिक करके entry कर लें.
इसे पढ़ें : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा
Step – 5 लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने ट्रैन की booking से सम्बंधित पेज खुलेगा. जहाँ आपको अपने destination के साथ साथ date भी चुनाव करना होगा. All classes मतलब है की आपको कौन सी सीट चाहीये जैसे की AC वाली या फिर Non-AC वाली. उसके बाद आपको search button पर click करना होगा.
Step – 6 जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपको आपके चुनाव से सम्बंधित ट्रैन मिलेंगी. इनमे से जो भी आपको अच्छी लगी आप उसे सेलेक्ट करके बुक पर क्लीक कर लें.
मान लीजिये की मैं बनारस का रहने वाला हूँ और मुझे नयी दिल्ली जाना है तो उस केस में आपको ये जानकरी भरकर सबमिट कर देना है उसके बाद आपको अपनी ट्रैन के डिटेल्स मिल जाएगी.
Step – 7 यहाँ पर आपसे आपकी जानकरी के साथ साथ contact details मांगी जाएगी. इसे सावधानी पूर्वक भरने के बाद नीचे आपको payment का option मिलेगा. payment के पश्चात एक PDF मिलेगी जहाँ पर आपके बारे में तथा किस दिन आपकी ट्रैन है उससे सम्ब्नधित जानकरी दी गयी होती है.
तो बस आपको उस दिन जाकर आपने ट्रैन के बारे में पता करना होगा. अगर ये भी आपको नहीं पता तो मैं बता दूँ की जैसे ही आप रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे आपको एक बड़ेसे TV-screen पर ट्रैन से सम्बंधित information जैसे की ट्रैन का नाम किस platform पर आएगी और साथ ही साथ टाइम भी इसपर लिखा होगा.
इसके आलावा रेलवे स्टेशन पर mic से announce भी किया जाताहै. तो कुल मिलकर आपको अपनी ट्रैन के बारे मे जानकारी लेकर टिकट पर लिखे seat के अनुसार बैठ जाएँ और ट्रैन आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी.
Read this : सऊदी वीसा के बारे में पूरी जानकारी
निष्कर्ष [Conclusion]
देशभर में कही भी आना हो या जाना हो ट्रैन के बिना यात्रा तो असंभव सा लगता है. और फिर ट्रैन एक सुरक्षित और हमारे बजट में भी आता है. IBEF के अनुसार हमारे देश में रोजाना 24 Million यानी 240 लाख यात्री रोजाना ट्रैन से यात्रा करते है.
यह संख्या तो कितने ही देशो की कुल population से भी ज्यादा है. चूँकि ज्यादा यात्री का मतलब है उन्हें सुरक्षित यात्रा एवं सुविधाओं का भी भरोसा देना. इसीलिए वर्ष 1999 में भारत सरकार ने IRCTC की स्थापना की.
दोस्तों आज के इस article में मैंने आपको IRCTC website के माध्यमसे ticket book करना एवं cancel करना सिखाया है.
यदिआपको फिर भी कोई step समझ में नहींआया हो या फिर आप और अधिक जानकरी चाहते है तो कृपया comment box में अपना question जरूर पूछें. हमे आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा.
इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
सवाल जवाब [Some FAQ]
Indian Railways Catering and Tourism Corporation.
इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें.
इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें और हाँ टिकट कैंसिल होने की स्थिति में आपको रिफंड भी मिलेगा.
लगभग 240 लाख लोग
1999
जी नहीं बिना अकाउंट के आप टिकट बुक नहीं सकते है. इसके लिए आपके पास इर्कटक- की वैध अकाउंट होनी चाहिए.