इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम, पटना | समय,प्रवेश शुल्क | Indira Gandhi Planetarium

किसी भी देश की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान उस देश की शिक्षा का होता है। इसी शिक्षा के दम पर ही कोई भी देश आसमान की बुलंदियों को छूता है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण जापान देश है जिसने द्वितीय विश्व युद्ध की करारी हार के बावजूद आज शिक्षा या यूँ कहें की विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणीय देश बना हुआ है।

भारत में भी समय समय पर सरकारें अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिये शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है।

लेकिन यह बेहद खेद की बात है की आज आजादी के 75 सालों के पश्चात भी हमने वह मुकाम हासिल नहीं किया है जो मुकाम जापान जैसे छोटे से देश ने कर दिखाया है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम के भ्रमण पर निकालेंगे, साथ ही करीब से जानने की कोशिश करेंगे की आखिर यह प्लैनेटेरियम कैसे कार्य करता है।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम का इतिहास [Indira gandhi planetarium history]

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित है। इसका प्रयोग मुख्यतः खगोलीय घटनाओं एवं अंतरिक्ष के गूढ़ बातों को जानने के लिए किया जाता है।

उस समय के बिहार के मुख्यमंत्री श्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी थे। वह विज्ञान के महत्व को भली भांति जानते एवं समझते है।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम पटना, समय, प्रवेश शुल्क | Indira Gandhi Planetarium

इसीलिए उन्होंने केंद्र सरकार से एक प्लैनेटेरियम बनवाने के लिए अर्जी दी और केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को हरी झंडी मिल गयी।

इस प्लैनेटेरियम का निर्माण 1989 से प्रारम्भ हुआ और चार सालों के पश्चात वर्ष 1993 में बनाकर पूर्ण हुआ और सभी आमजन के लिए इसे खोल दिया गया। इसे पटना तारामंडल के नामसे भी जाना जाता है।

यह प्लैनेटेरियम विशेष तौर पर स्टूडेंट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विज्ञान के प्रति रूचि को विद्यार्थियों में बढ़ने के उद्देश्य से ही इसका निर्माण किया गया था।

इंदिरा गांधी प्लैनेटेरियम या पटना तारामंडल एशिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े तारामंडल में से एक है साथ ही यह देश के सबसे बड़े और सबसे सुव्यवस्थित तारामंडलों में से एक है।

इस प्लैनेटेरियम में रोजाना खगोल विज्ञान से संबंधित विषयों पर फिल्म शो की एक विस्तृत श्रृंखला दिखाई जाती है और विशेषकर बच्चो को विज्ञान के महत्व को भी बतलाया जाता है।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम पटना, समय, प्रवेश शुल्क | Indira Gandhi Planetarium

इसके अलावा, समय-समय पर पर्यटकों के लिए कई अन्य विषयों पर खूबसूरत प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाता रहा है।

आइये अब चलते है इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम उन हिस्सों के को देखने जहां पर इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

इसे पढ़ें – खुदाबक़्श ओरियेन्टल पुस्तकालय प्रवेश शुल्क एवं पुस्तकें

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम का प्रवेश शुल्क [Indira gandhi planetarium ticket price]

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम पटना में 50 रूपये प्रवेश शुल्क लिया जाता है। वही 3 वर्ष से कम के बच्चो से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है।

बात करें प्लैनेटेरियम के खुलने की तो सुबह के 10 बजे यह पर्यटकों के लिए खुलता है और वही शाम को 5 बजे तक बंद किया जाता है।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम पटना, समय, प्रवेश शुल्क | Indira Gandhi Planetarium

लेकिन यदि आप पर्यटन की दृस्टि से नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ प्रदर्शनी को देखने लिए आये तो मैं आपको बता दूँ की प्रदर्शनी को दो चरणों में दिखाई जाती है।

प्रथम चरण दोपहर 12..30 से 2.00 बजे तक चलता है और वही इस प्रदर्शनी के दूसरा चरण 3.30 से 5.00 बजे तक चलता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम सप्ताह के 6 दिन ही खुला रहता है। खासकर सोमवार के दिन अवकाश होता है, इसलिए घर से निकलने के पहले इस बात का ध्यान रखें।

इसलिए आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार इस प्रदर्शनी को देख सकते है जो की वाकई लाजवाब है। बाकी आप कमेंट में बताएं की यह जगह कैसी लगी ?

पटना में अन्य पर्यटन स्थल [Tourist place in Patna]

दोस्तों जब कभी भी आप बिहार की राजधानी पटना आते है तो इन जगहों पर जरूर जाएँ –

इसे पढ़ें ताज म्यूजियम का इतिहास और उसकी वास्तुकला

निष्कर्ष [Conclusion]

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम एक अद्भुत नजरिया पेश करता है, खासकर या बच्चो और विज्ञान प्रेमी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम पटना, समय, प्रवेश शुल्क | Indira Gandhi Planetarium

यहाँ आने के बाद स्वतः ही मन में कई जिज्ञासाएं उछलने-कूदने लगती है। राज्य सरकार द्वारा किया गया यह कार्य कबीले तारीफ है।

मेरा मानना है की यदि आप इस स्थान पर अपने बच्चों के साथ आएंगे तो साइंस के प्रति उनका नजरिया ही बदल जायेगा और उनकी रूचि और भी गहरी होती चली जाएगी।

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम के नाम से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक प्लैनेटेरियम की स्थापना की गयी है।

जो दिखने में बिलकुल एलियन शिप या उड़नतस्तरी से कम नहीं लगती है। बाकी आप बताएं इस स्थल पर जाने के बाद आपका अनुभव कैसा रहा ?

इसे पढ़ें – श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना, समय प्रवेश एवं शुल्क

इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम का मैप [Indira gandhi planetarium map]

सबसे महत्वपूर्ण बात [Most important thing]

दोस्तों इन ऐतिहासिक इमारतों या पर्यटन स्थलों पर टिकट के पैसा, यात्रा अवधी जैसे छोटी चीज़ें बदलती रहती है।

इसलिए यदि आपको इनके बारे में पता है तो जरूर कमेंट में जरूर बताएं हम जल्द ही आपके द्वारा दी गयी जानकारी को अपडेट कर देंगे।

यदि इस पोस्ट में कुछ गलती रह गयी हो तो उसे कमेंट में जरूर बताएं।

धन्यवाद !

इसे पढ़ें –

सवाल जवाब [FAQ]

1. क्या तारामंडल आज खुला है ?

तारामंडल सप्ताह में केवल सोमवार को बंद रहता है बाक़ी के दिनों में यह खुला रहता है। आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार जा सकते है।

2. क्या 12 साल के बच्चे यहाँ जा सकते है ?

इसके बारे में बताएं ? हाँ बिलकुल यह जगह तो आप लोगों के लिए ही तो बनी है। बेफिक्र रहिये और हाँ टिकट जरूर ले लेवें

3. इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम में प्रवेश के लिए कितने रूपये का टिकट लगता है ?

इस प्लैनेटेरियम में प्रवेश के लिए आपसे 50 रूपये का टिकट लिया जाता है।

4. क्या मोबाइल ले जा सकते है ?

हाँ बिलकुल ले जा सकते है। यह कोई परीक्षा हाल तो है नहीं की मनाही होगी। बेफिक्र रहे और एन्जॉय करें।

5. पार्किंग के लिए जगह है क्या ?

मेरा मतलब पार्किंग स्टैंड मिलेगा ? हाँ बिलकुल आपको पार्किंग स्टैंड मिलेगा जहाँ पर आप अपनी कार बाइक या साइकिल को पार्क कर पाएंगे। लेकिन यह सुविधा फ्री नहीं है।

6. शो का टाइमिंग क्या है ?

शो को दो चरण में दिखाया जाता है। प्रथम चरण दोपहर 12..30 से 2.00 बजे तक चलता है और वही इस प्रदर्शनी के दूसरा चरण 3.30 से 5.00 बजे तक चलता है।

7. इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम के निर्माण का श्रेय बिहार के किस मुख्यमंत्री को जाता है ?

इसका श्रेय श्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी को जाता है।

8. भारत में कुल कितने इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम स्थित है ?

भारत में अभी तक दो जगह ही इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम की स्थापना की गयी है। पहला बिहार की राजधानी पटना व दूसरा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है।

Important tags

Indira gandhi museum, Indira gandhi taramandal, Indira gandhi planetarium in hindi, planetarium meaning in hindi, indira gandhi planetarium lucknow, Indira gandhi planetarium patna, Indira gandhi planetarium timing, Indira gandhi plenatarium banglore timing, indira gandhi planetarium photo, Indira gandhi planetarium patna online ticket booking, Indira gandhi planetarium show time, indira gandhi planetarium images.

इंदिरा गाँधी तारामंडल, इंदिरा गाँधी प्लैनेटेरियम, संग्रहालय, पटना तारामंडल, लखनऊ तारामंडल, तारामंडल की फोटो, पटना तारामंडल टिकट, तारामंडल शो टाइम |

Leave a Comment