गूगल ट्रिप प्लानर क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें ? | Google trip planner

यूँ तो आपको इंटरनेट पर ढेर सारे वेबसाइट और अप्प्स मिल जायेंगे जो आपको ट्रेवल से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाती है. जिनमे PocketExplorer वेबसाइट भी है जो विभिन्न जगहों और ट्रेवल से सम्बंधित टिप्स को आप सभी रीडर्स के साथ साझा करते है.

Read in English : Click here

दोस्तों इसी क्रम में खुद गूगल भी ट्रेवल से समबधित जानकारियोंको साझा करता है जिसका नाम है – गूगल ट्रिप प्लानर या Google Trip Planner

आज के इस आर्टिकल में हम Google Trip Planner के बारे में ही चर्चा करेंगे साथी ही साथ इसके विभिन्न प्रकार के सेटिंग्स को भी देखेंगे जिसे हम अपनी आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज करके उसे प्रयोग में लाएंगे. तो आइये देखते है Google Trip Planner का उपयोग किस प्रकार से करते है.

गूगल ट्रिप प्लानर क्या है ? [What is google trip planner]

गूगल ट्रिप प्लानर गूगल का ही एक इनिसिएटिव है जिसका प्रयोग ट्रेवल से सम्बंधित कार्यों के लिए किया जाता है.

यहाँ आप किसी भी देश एवं राज्य से सम्बंधित प्रसिद्ध जगहों के बारे में जान सकते है इसके आलावा आप होटल फ्लाइट्स इत्यादि चीजों के बारे में भी जान पाएंगे एवं अपनी आवश्यकतानुसार उसे कस्टमाइज कर पाएंगे.

इसे पढ़ें : प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है

गूगल ट्रिप प्लानर का प्रयोग किस प्रकार करें ? [How to use google trip planner]

गूगल ट्रिप प्लानर असल में गूगल मैप के बेसिस पर ही काम करता है.

Step : 1 गूगल ट्रिप का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन या फिर लैपटॉप पर google open करना होगा. आपके सामने पहला link ही google trip का मिलेगा जहाँ आपको click करके उस website पर चले जाना है.

गूगल ट्रिप प्लानर क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें ? | Google trip planner

इस वेबसाइट पर आते ही आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा. इसमें आपको कई option दिखाई देंगे जो अपनी आवश्यकताअनुसार कुछ भी search कर पाएंगे.

Step : 2 मान लीजिये आप कोई trip plan करना चाहते है लेकिन कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है की कैसे आपको अपनी पहली trip plan करनी है ?

तो आइये जानते है इस features का प्रयोग करके आप किस प्रकार से अपनी पहली trip plan कर सकते है.

सबसे पहले आपको कहाँ जाना है उसके बारे में decide कर लें फिर उसके बाद आपको calendar में किसी भी date को सेट करना होगा. इतना सभी कुछ करने के बाद आपको save button पर click कर लेना है.

Step : 3 save button पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया interface खुलेगा जहाँ आपको अपनी destination दिखेगी साथ ही साथ उस destination की विभिन्न चीजें भी दिखेंगी जैसे की Flights, Hotels इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी.

इसे पढ़ें : यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों इस article में मैंने आपको google trip planner के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. यदि आपके मन में इस article से सम्बंधित प्रश्न हो तो उसे comment section में जरूर साझा करें.

धन्यवाद !

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

सवाल जवाब [Some FAQ]

गूगल ट्रिप प्लानर क्या है ?

यह गूगल की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है जो हमें किसी भी डेस्टिनेशन के बारे तथा उसके आस पास के क्षेत्रो के बारे में बताता है.

गूगल ट्रिप का प्रयोग कैसे करें ?

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में गूगल मैप ओपन करना होगा और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी पैकिंग शुरू करनी होगी.

होटल के बारे में कैसे पता करें ?

इसके लिए आपको गूगल ट्रिप पर डेस्टिनेशन चुनने के बाद आपको होटल और रेस्टोरेंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

किसी भी जगह घूमने जाने से पहले वह कौन कौन से दस्तवेज है जिसे हमेशा अपने साथ हमेशा रखना चाहिए ?

घरेलु यात्रा के दौरान आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर वोटर कार्ड तथा विदेश यात्रा के दौरान आपके पास पॉसपोर्ट और वीसा जैसे जुरूरी दस्तावेज तो होने ही चाहिए.

यात्रा के दौरान कैसे सावधानिया बरतें ?

इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें : सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल

Leave a Comment