यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?

घूमना फिरना किसे नहीं पसंद है. खासकर तब जब आप अपने कार्यो से पूरी तरह मुक्त हो चुके हो. स्कूल और कॉलेज के boring lecture हो या फिर boss की बकचोदी इन सभी से छुटकारापाने के लिए हम सभी कही न कही घूमने फिरने निकलते ही है ताकि हमारा दिल और दिमाग पूरी तरह से तरोताजा हो सके.

दोस्तों बात जब यात्रा की हो ही रही है तो एक बात जो हमारे दिमाग में हमेशा से ही चलती है और वो है हमारे Electronic gadgets यानी हमारे Mobile phones, laptops इत्यादि इत्यादि.

यात्रा के दौरान हमें इन Gadgets को काफी संभल कर रखना पड़ता है और हो भी क्यों न ये गैजेट्स हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग जो बन चुके है और ऐसे में यदि ये खो जाये तो भाईसाहब साँसे ही अटक सी जाती है.

दोस्तों आज का यह पोस्ट इसी बात को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है .उम्मीद है आप सभी को यह काफी पसंद आएगा और next time जब भी आप घूमने फिरने जाये तो इन बातों का स्वतः ही ध्यान आ जायेगा.

बैगपैक [Your Bag pack]

जी हाँ, Bagpack यह है तो एक नार्मल बात लेकिन यदि आप एक अच्छी क्वालिटी खासकर waterproof bag ही खरीदें. दोस्तों जब कभी भी आप इस प्रकार का बैगपैक खरीदें तो एक और बात का ख्याल रखें और वह है इसका volume, यानी कितनी चीजें आपके इस बैग में आ पाएंगी.

अकसर हम लोग बैग के चुनाव में यही छोटी छोटी चीजें नजरअंदाज कर देते है जिसका परिणाम हमे यात्रा के दौरान दिखाई देता है.

यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?

यदि आपके Bagpack ज्यादा Volume की है तो जाहिर सी बात है की उसमे काफी सारे Pockets भी होंगे जहां पर आप अपनी जरुरी दस्तावेजों की एक एक प्रति सुरक्षित सहेज पाएंगे.

यदि कभी बारिश या फिर किसी अनहोनी की स्थिति में यदि आपका Bagpack किसी नदी या झरना में गिर जाये तो waterproof bag होने की वजह से आपके सारे डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रहेंगे.

यदि आप एक professional vlogger है या फिर आपको travelingअच्छा लगता है तो इस स्थिति में आप अपने साथ अपना laptop और camera भी ले जायेंगे और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए काफी प्रयास भी करते होंगे. लेकिन यदि आपका bagpack इन सारी खूबियों के साथ लैस है तब तो आपको फ़िक्र करने की जरुरत ही नहीं होगी.

व्यर्थ की एक्टिविटीज़ से बचे [Avoid unnecessary Activities ]

ट्रेवल के दौरान हम अकसर किसी खूबसूरत location को देखकर उसे निहारने लग जाते है और यह भी भूल जाते है की हमारे साथ कौन-कौन है.

इसमें आपकी कोई गलती नहीं होती है बल्कि वह location इतना खूबसूरत होता है जिस वजह से हमारे पैर अपने आप ही उस जगह की और चलने लगते है. जब जगह ही इतनी खूबसूरत होगी तो जाहिर सी बात है की photo click करना तो बनता है.

आप photo जरूर click करें लेकिन आप अपने साथियों के साथ ही रहे ताकि किसी अनहोनी की दशा में आपको संभालने वाला भी कोई तो होना चहिये है ना.

कई बारे ऐसा होता है की हम अपना गैजेट्स को जैसे की phone से ही selfie लेते वक्त फ़ोन गिर जाता है और damage हो जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप अपने साथ एक selfie stick या फिर drone camera भी ले जा सकते है.

इसके आलावा हम काफी फालतू की चीजे भी करने लगते है हमे उन सभी चीजों से बचना चाहिए.

इसे पढ़ें : प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है

गैजेट को पूरी तरह से स्विच ऑफ करें [Switch of your Gadgets]

दोस्तों आप अपने गैजेट्स को travel के दौरान कम से कम प्रयोग करें. इससे होगा क्या की आप अपने device की बैटरी को लम्बे समय तक चला पाएंगे फिर एक अच्छी सी जगह देखकर उसे फिर से charge कर लें.

यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?

यात्रा के दौरान यदि आप अपने gadgets को बार बार अपने pockets से बाहर निकालेंगे तो यह काफी खतरनाक भी हो सकता है. कभी कभी चोर उचक्के इसी मौके की फ़िराक में रहते है की कब सामने वाला अपना phone या गैजेट्स बाहर निकाले और वो उसे ले उड़े.

यदि आप अपने साथ अपना laptop ले जा रहे है तो उसे काम ख़त्म हो जाने के बाद shut down या switch off कर दें. यदि आपको अपना laptop sleep mode में रखने की आदत है तो इसे सुधारनी होगी ताकि आप लम्बे समय तक battery की बचत कर पाएं और अपना काम बिना किसी रूकावट के कर पाये.

इसे पढ़ें : हवाई यात्रा के समय सावधानियां

बैकअप प्लान [Backup plan]

अब आइये बात करते है की यदि यात्रा के दौरान आपका device खो जाये तो आप क्या करेंगे ? तो दोस्तों gadgets का खोना अपने आप में एक दुखदायी पल होता है लेकिन फिर भी यदि ये गैजेट्स खो जाये तो आपको कुछ काम करने होंगे. इन तरीकों को अपना कर आप अपनी data को सुरक्षित कर पाएंगे.

यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?
  1. सबसे पहले आपको अपने गैजेट्स से समबन्धित चीजों जैसे की आपके महत्वपूर्ण photo video एवं अन्य प्रकार के दस्तावेजों की digital copy का एक backup बनाये. ताकि जरुरत पड़ने पर आप अपने इस backup से चीजों को restore कर पाएं. तो इस बात का ध्यान रखना है की आपको backup बराबर लेते रहना है.
  2. आज का समय बिना smartphone के तो जैसी थम सा जाता है. हमारे smartpone-ही हमारे सबसे ज्यादा करीब होते है ऐसे में हमें अपने गैजेट्स को संभल कर रखना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है खासकर तब जब हम किसी यात्रा पर होते है. दोस्तों आपका smartphone खोये उससे पहले आपको अपने फ़ोन में एक बेहतरीन lock लगाकर रखें और साथ साथ अपने google account-को २-step-verification भी on करके रखे इससे जब कभी भी आपका smartphone चोरीहोगा तो आप आपने device की live location भी देख पाएंगे साथ ही साथ कई और महत्वपूर्ण settings के जरिये आप अपने phone को secure रख पाएंगे.
  3. यही काम अपने लैपटॉप के लिए भी कर सकते है इसके आलावा windows laptop में ढेर सारे features मिलते है जिसका प्रयोग करके आप अपने laptop को वापस से प्राप्त कर सकते है.
  4. Mobile फ़ोन खोने के केस में सबसे पहले आपको अपने SIM को बंद करवाना होगा नहीं तो आपके उस SIM के जरिये चोर उचक्के कुछ बड़ा Fraud कर लेंगे जिसका अफ़सोस आपको होगा इसलिए बेहतर होगा की आप अपने SIM को तुरंत ही बंद करवा दें.
  5. सबसे अंतिम बात इतना कुछ करने के बाद आपको अपने नजदीकी Police-station पर जाकर एक report लिखवानी होगी और बताना होगा की साहब ऐसा-ऐसा हमारे साथ हुआ है साथ ही यदि आप कुछ सबुत दिखा पाएं तो यह सबुत investigation में आपकी काफी help-करेगा.

इसे पढ़ें : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों यात्रा के दौरान कई बार हम अनजाने में ही कुछ गलतियां कर बैठते है जिसका फायदा चोर उचक्के उठाते है. क्योकि कई बार हमें यह भी नहीं पताकी हमारे बगल में बैठने वाला व्यक्ति कैसा है उसके दिमाग में क्या चल रहा है.

इन चीजों से बचने के लिए आपको अपने gadgets का प्रयोग कम से कम करना है. यदि आप घूमने फिरने निकले है तो फिर गैजेट्स का क्या काम आप उन खूबसूरत वादियों को निहारिये और अपने आपको तरोताजा महसूस कराइये.

ताकि वापसी के समय आप अपने पुराने एवं energetic रूप में वापस से आ जाये और अपने काम में दोबारा जुट जाएँ

उम्मीद है की यात्रा के दौरान अपने gadgets को सुरक्षित कैसे रखना है. इस बात को आप बखूबी समझ गए होंगे. यदि आपके मन में कोई सवाल है या फिर कोई सजेशन या सुझाव है तो उसे जरूर हमसे साझा करें. धन्यवाद !

इसे पढ़ें : यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

सवाल जवाब [Some FAQ]

क्या यात्रा के लिए पासपोर्ट जरुरी है ?

यदि आप घरेलु यात्रा यानी देश में ही ट्रेवल कर रहे है तो आपको पासपोर्ट की जरूरत ही नहीं है हाँ आप अपने साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड या पैन कार्ड रख सकते है.

यात्रा के दौरान सामान खोने पर क्या करें ?

यात्रा के दौरान सामान खोने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन जाये और रिपोर्ट दर्ज करवाए.

क्या मैं अपनी बाइक से घूमने निकल सकता हूँ ?

इसके लिए मुझे किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है ? चूँकि आप अपनी बाइक से सफर के लिए निकले है तो सबसे जरुरी दस्तावेज है – ड्राइविंग लाइसेंस और साथ ही आपको अपने साथ अपनी बाइक के कागजात जैसे की बाइक की स्लिप इन्सुरेंस इत्यादि को भी साथ रख लेवें.

स्मार्टफोन को कैसे चोरी होने से बचा सकते है ?

स्मार्टफोन को चोरी होने से बचने के लिए आपको अपने फ़ोन में सिक्योर लॉक होने के साथ ही साथ अपने गूगल अकाउंट में २-स्टेप-वेरफिकेशन कोड को भी इनेबल कर लें.

वीसा की जरूरत क्यों पड़ती है ?

वीसा एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो आपको उस देश में आने की आज्ञा देता है.

Leave a Comment