all about Gandhi memorial Museum | जाने गाँधी मेमोरियल संग्रहालय का इतिहास !

1. गाँधी मेमोरियल संग्रहालय कहां पर स्थित है ?

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सम्मान में सम्पूर्ण भारतवर्ष में पांच जगहों पर गाँधी [after death] मेमोरियल संग्रहालय बनाये गए है।

वह जगहे है – अहमदाबाद, बैरकपुर, मदुरै, मुंबई और पटना।

दोस्तों आज हम जाने वाले है मदुरै स्थित गाँधी मेमोरियल। इस मेमोरियल की स्थापना 1959 ईस्वी में तमिलनाडु के मदुरै शहर में हुयी थी।

गाँधी मेमोरियल संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी से सम्बंधित महत्वपूर्ण चीज़ों जैसे की उनकी किताबे, कपडे, चश्मे इत्यादि रखे गए है।

इन्हे देखने के लिए भारतीयों के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के लोग आते है, आखिर हो भी क्यू न गांधीजी ने ही तो सत्य और अहिंसा का पाठ पुरे विश्व को पढ़ाया था।

उनकी प्रसिद्धि दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुयी और भारतवर्ष ने उन्हें अपने पलकों पर बिठाया।

AddressCollector office Rd, Tamukkam, Madurai, Tamilnadu pincode- 625020

2. गाँधी मेमोरियल संग्रहालय का इतिहास

महात्मा गाँधी जी की सन 1948 में मृत्यु के पश्चात पुरे भारतवर्ष में यह मांग उठने लगी की महात्मा गाँधी जी से सम्बंधित चीज़ों को एक जगह इकट्ठी की जाये और लोगों को उन महान आत्मा के बारे में बताया जा सके।

आज हम जिस आजादी के साथ खुले आसमान में साँस ले पा रहे है वह सब गाँधी जी और उनके सहयोगियों के कारण ही संभव हो पाया।

फिर चाहे वह भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, हो या फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता।

इसी संदर्भ में उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने यह निर्णय लिया की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का मेमोरियल बनाया जाये और लोगों को सत्य और अहिंसा का महत्व बताया जाये।

इसी क्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने महात्मा गाँधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट [Mahatma Gandhi National Memorial Trust] बनाया। इस ट्रस्ट के माध्यम से ही महात्मा गाँधी मेमोरियल बनाना था।

पुरे भारतवर्ष के लोगों ने गाँधी मेमोरियल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग ने खूब दान दिया, फिर चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब।

इस प्रकार लोगों के सहयोग के जरिये वर्ष 1959 में गाँधी मेमोरियल की स्थापना की गयी ।

इस ईमारत का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के द्वारा 15 अप्रैल 1959 को किया गया।

गाँधी मेमोरियल को UNO [United Nation Organization] यानि संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व शांति संग्रहालय [Peace Museum Worldwide] के रूप में चिन्हित किया गया है।

गाँधी मेमोरियल को सुरक्षित रखने और इसे संग्रहालय बनाने में मदुरै के नायक वंश की शासिका रानी मंगम्मल का बड़ा योगदान रहा था।

इसे भी पढ़ें- “नवाबो का संग्रहालय,सालारजंग संग्रहालय- हैदराबाद “

3. भारत में कुल कितने गाँधी मेमोरियल संग्रहालय है ?

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सम्मान में पुरे भारतवर्ष में पांच जगहों पर गाँधी मेमोरियल बनवाया गया था।

ये जगहे इस प्रकार है-

राज्यपतामोबाइलईमेलवेबसाइट
मुंबईवर्धा
91-7152 – 245 082

[email protected]

http://www.gandhifootprints.org
गुजरात अहमदाबाद
+91.79.2755.7277
gandhiashramsabarmati.org
&
mahatma@ gandhiashramsabarmati.org
www.gandhiashramsabarmati.org
तमिलनाडु मदुरै0452 2531060, 2522822[email protected]website-www.gandhimmm.org
पश्चिम बंगाल बैरकपुर
+91-33-2592-0170

[email protected]

www.gandhimuseum.in
बिहारपटना0452 2531060, 2522822
[email protected]

www.gandhisangrahalayapatna.org

4. गाँधी मेमोरियल संग्रहालय में रखी गयी वस्तुएं

  • इस संग्रहालय में महात्मा गाँधी जी द्वारा, देवकोट्टै के नारायण सत्संगी को एक पत्र लिखा गया था जिसे इस संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है।
  • इस संग्रहालय में एक दुकान भी है जहां पर महात्मा गाँधी जी के जीवन उनके विचारों से सम्बंधित पुस्तके रखी गयी है.
  • यहाँ पर एक नाट्यशाला भी है जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये महात्मा गांधीजी के जीवन की झांकिया दिखाई जाती है.

5. गाँधी मेमोरियल संग्रहालय में प्रवेश का समय क्या है ?

संग्राहलय सप्ताह के 6 दिन खुला रहता है। सिर्फ रविवार के दिन यह बंद रहता है।

DaysOpen/Close
sundayclose
Monday10 AM – 5.45 PM
Tuesday10 AM – 5.45 PM
Wednesday10 AM – 5.45 PM
Thursday10 AM – 5.45 PM
Friday 10 AM – 5.45 PM
Saturday10 AM – 5.45 PM

6. गाँधी मेमोरियल संग्रहालय से कैसे संपर्क करें [How to contact Gandhi memorial museum Madurai?]

मदुरै स्थित इस संग्रहालय से आप संपर्क करने के लिए निचे दिए गए लिंक्स के माध्यम से contact कर सकते है-

Email.id- [email protected]
Contact- 0452 2531060, 2522822
website-www.gandhimmm.org

7. नेहरू मेमोरियल संग्रहालय

नेहरू मेमोरियल संग्रहालय देश की राजधानी नयी दिल्ली में स्थित है।

इसकी स्थापना वर्ष 1964 में उनकी मृत्यु के पश्चात हुआ। यह संग्रहालय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रायल के अंतर्गत कार्य करता है।

पहले यह इमारत नेहरू जी का सरकारी आवास था। जिसे बाद में नेहरू जी के सम्म्मान में एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया। इस भवन के अंतर्गत चार अन्य भवन है-

  1. स्मारक संग्राहलय
  2. आधुनिक भारत से सम्बंधित पुस्तकालय
  3. समसामयिक अध्य्यन केंद्र
  4. नेहरू तारामंडल

8. इंदिरा गाँधी मेमोरियल संग्रहालय

इंदिरा गाँधी मेमोरियल भी दिल्ली में स्थित है। यह भवन भी एक सरकरी आवास था जिसे बाद में एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था।

इस संग्रहालय में राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बंधित फोटो और गाँधी परिवार से समबन्धित अन्य वस्तुओ को देखा जा सकता है।

9. राजीव गाँधी मेमोरियल

राजीव गाँधी मेमोरियल श्रीपेरंबतुर में स्थित है। इसी जगह पर हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी की एक मानव बम द्वारा उनकी हत्या की गयी थी।

इस भवन को केटी रवीन्द्रन द्वारा बनाया गया था।

10. Gandhi memorial map

11. निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों मदुरै स्थित इस संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जीवन की उन तमाम चीज़ों को रखा गया है.

हम आज जी भारत में खुले आसमान की तरफ जी रहे है उसे आजादी दिलाने में न जाने कितने शहीद हुए।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी में कोई भी त्रुटि हो तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हम आपके द्वारा दी गयी जानकारी को फिर से लोगों के सामने प्रदर्शित करने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है

और आपको लगता है की यह article  helpful  है तो इसे अपने social media में जरूर share कीजियेगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment