दोस्तों इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान हो जिसने कभी फ्रांस का नाम ना सुना हो. यह वह देश है जिसे किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है. दुनियाभर से लोग इस देश में पर्यटन, जॉब और बिज़नेस इत्यादि के लिए आते रहते है.
असल में फ्रांस की इकॉनमी यानी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है. एक आकड़े के मुताबिक फ्रांस में वर्ष 2019 में कुल 9 मिलियन यानी 90 लाख पर्यटक फ्रांस में पर्यटन के लिए आये हुए थे.
फ्रांस की GDP में इस सेक्टर का अकेले ही 8 % का योगदान रहा है.
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम फ्रांस वर्क वीसा के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, इसके साथ ही साथ उन सभी दस्तावेजों एवं कुछ सावधानियों के बारे में भी चर्चा करेंगे जिससे जब भी आप फ्रांस वर्क वीसा के लिए अप्लाई करें, तो आपको यह वीसा मिलने में बिलकुल भी देर ना हो. तो आइये जानते है –
Read this post in English : Click here
फ्रांस वर्क वीसा की बाधाएं [France work visa barriers]
दोस्तों फ्रांस में जॉब पाना अपने आप में एक मुश्किल काम है. यदि आप में वह टैलेंट और वह बात है जो आपको दूसरों से अलग बनती है तभी आप इस देश के वर्क वीसा के लिए अप्लाई करें.
फ्रांस वर्त्तमान में यूरोपियन संघ का सदस्यता ग्रहण किये हुए है. जिस प्रकार से कोई भी देश आपने देश में आने वाले व्यक्तियों के अपेक्षा अपने नागरिकों को वरीयता देता है फिर चाहे वह मेडिकल, पर्यटन या फिर बिज़नेस का ही क्षेत्र हो.
उसी प्रकार से फ्रांस भी अपने देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को डायरेक्ट नौकरी नहीं देता है, वह पहले अपने नागरिको और उसके बाद यूरोपियन संघ के 27 देशों के नागरिकों को नौकरी देने में वरीयता देता है उसके बाद ही किसी अन्य देश के व्यक्तियों को नौकरी के लिए निमंत्रण मिलता है.
इसीलिए मैं इस बात पर जोर देकरके कहना चाहूंगा की यदि आपको अपने काम के प्रति प्यार है और आप टैलेंटेड है तो जरूर अप्लाई करें.
इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
फ्रांस वर्क वीसा क्या है ? [France work permit]
फ्रेंच सरकार अपने यहाँ पर आने वाले विदेशी व्यक्ति या ऐसे कामगार जो रोजगार कि तलाश में फ्रांस आना चाहते है उन्हें एक विशेष प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध करवाता है जिसे हम फ्रेंच वर्क वीसा के नाम से जानते है.
चूँकि फ्रांस यूरोपियन संघ का सदस्य्ता ग्रहण किये हुए है तो ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति फ्रांस में नौकरी के लिए आवेदन देते है तो उन्हें फ्रांस के साथ साथ बाकी के 26 राष्ट्रों में नौकरी करने के सामान अवसर भी प्राप्त होते है. जिसे हम शेनेगन वीसा के नाम से भी जानते है.
फ्रांस मुख्यतः पर्यटन एवं फैशन सम्बन्धी उत्पादों के लिए जाना जाता है और इस सेक्टर में बाकियों के मुकाबले मेंन पावर की जरुरत सबसे ज्यादा होती है. जाहिर सी बात है इस सेक्टर में तमाम नौकरियां आपका इंतज़ार कर रही है.
जिसमे Louis Vuitton, Chanel, Hermès, L’Oréal Paris इत्यादि कंपनियां मुख्य रूप से फेमस है.
जब इस देश में काम करने अच्छा माहौल हो तथा काम के अच्छे पैसे मिलते हो तो भला कौन यहाँ नहीं जाना चाहेगा ? दोस्तों आपका क्या विचार है कमेंट में जरूर बताएं .
इसे पढ़ें – काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
फ्रांस वर्क वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [France work visa requirements for Indian]
फ्रांस में नौकरी पक्की होने के बाद आपसे आपके बारे में कुछ दस्तावेज उस कंपनी द्वारा मांगी जाएगी. इन दस्तावेजों की सूचि इस प्रकार है –
- आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैधता ६ महीने या उससे अधिक की होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो आपको अपना पासपोर्ट रेनू करवाना पड़ेगा
- मेडिकल चेकअप बहुत जरुरी है और खासतौर पर HIV/AIDS & Covid-19 Test
- पुलिस क्लियरेंस दस्तावेज जरुरी है इसके बिना आप फ्रांस वर्क वीसा नहीं प्राप्त कर पाएंगे
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो जो की 6 महीनों से ज्यादा पुरानी न हो.
- फ्रेंच विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया वीसा दस्तावेज इत्यादि.
इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?
फ्रांस वर्क वीसा के लिए अप्लाई कैसे करना है ? [France work visa from India]
तो ये तो बात हो गयी की आपको फ्रांस वर्क वीसा के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी आइये अब जानते है की इन दस्तावेजों को कैसे ऑनलाइन सबमिट करना है.
दोस्तों फ्रांस का वर्क वीसा के लिए आपको खुद से अप्लाई नहीं करना है बल्कि यह कार्य वहां की कंपनी खुद करेगी.
एक बार जब आपकी जॉब फ्रेंच कम्पनी में पक्की हो जाती है तब ऐसी स्थिति में वह कंपनी खुद आपके सारी डिटेल्स फ्रेंच विदेश मंत्रालय को भेजती है और एक NOC पेपर भी देती है जिसका अर्थ होता है – Non Objection Certificate
इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स फ्रेंच विदेश मंत्रालय जांचता है उसके बाद फिर आपको वर्क परमिट दिया जाता है.
एक बार जब आपका वेरिफिकेशन हो जाता है तब फ्रेंच सरकार द्वारा नियुक्त किया गए मेडिकल ऑफिसर्स की निगरानी में आपके कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट या फिर मेडिकल टेस्ट किये जाते है.
जब से COVIE-19 का फैलाव हुआ है तब से इसे और भी जरुरी कर दिया गया है. यदि आपने COVID की दोनों डोज लगवा लिया है तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी लेकिन आपको RTPCR-TEST देना होगा और नेगेटिव आने के बाद ही आप उस फ्लाइट में चढ़ पाएंगे. तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें
जब आप मेडिकल टेस्ट भी पास कर लेते है तब ऐसी स्थिति में आपको कंपनी खुद NOC Paper और French work permit दस्तावेज भेजती है.
इसे पढ़ें : पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?
फ्रांस वर्क वीसा फीस [France work visa fees in Indian rupees]
Visa Category | Full Rate | Reduce Rate | In Indian Rupees |
---|---|---|---|
Schengen visa and Airport transit visa | 80 | 40 | 3355 – 6700 ₹ |
Short-stay visa for Guadeloupe, French Guiana, Martinique, Reunion , Saint Martin and Saint-Barthelemy | 60 | 35 | 3500 – 5033 ₹ |
Long-stay visa | 99 | 50 | 4194 – 7550 ₹ |
Adopted child | 15 | – | 1258 ₹ |
Short-stay visa for New Caledonia, French Polynesia, Wallis and Futuna, Saint Pierre and Miquelon, Mayotte and French Southern and Antarctic Lands | 9 | – | 755 ₹ |
Download official Work visa fee PDF | * | * | Click here |
निष्कर्ष [Conclusion]
इस पोस्ट में मैंने फ्रांस वर्क वीसा और उसे कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी दी है.
इसके अलावा इस वीसा को प्राप्त करने के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी सम्मिलित किया है. उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा.
दोस्तों कुछ लोग विजिट वीसा से ही फ्रांस में जॉब तलाश लेते है जो की आपके कॉन्फिडेंस पर निर्भर करता है और रही बात फ्रांस में काम करने की तो आपको रोजाना फ्रांस की किसी भी कंपनी में लगातार आवेदन के साथ ही इंटरव्यू भी.उम्मीद है आपको आपकी ड्रीम जॉब जल्दी ही मिल जाये.
धन्यवाद !
फ्रांस दूतावास का पता [French embassy]
Address | 2/50-E, Shantipath, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021 |
Opening time | 8.30 am – 6.00 pm |
French website | Click here |
Contact no | 01143196100 |
और पढ़ें :
- पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?
- कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
- जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर
- कुवैत वीसा के बारे में पूरी जानकारी
- सऊदी वीसा के बारे में पूरी जानकारी
सवाल जवाब [FAQ]
हाँ फ्रांस इसका सदस्य राष्ट्र है.
इस संघ में कुल 27 राष्ट्र सदस्य्ता लिए हुए है.
8 %
ज्यादातर देशों में उस देश की कंपनियां आपके वीसा का प्रबंध करती है
आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भरना होगा
84 ₹
2/50-E, Shantipath, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021
Disclaimer :
All these information collected form France Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply French VISA