10 Tips for family road trip in 2022

दोस्तों Travel तो हम सभी करते है कभी अकेले तो कभी अपनी family  के साथ। अकेले travelling के वक्त उतनी मुश्किलें नहीं आती लेकिन जब हम अपनी family trip में साथ होते है तब हमें कई मुश्किलें आती हैं।

family  के साथ traveling करते वक्त हमें सभी लोगों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि सभी अच्छे से trip enjoy कर सकें। उनके खाने-पीने कपड़े, दवाइयाँ और आराम की सारी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है।

इन सभी मुश्किलों से निपटने के लिए मैंने कुल 10 tips इस article में बताएं है उम्मीद है आपलोगों को इससे पूरी मदद मिलेगी। इस article को पढ़ने के बाद आप लोगों के मन में जितने भी family trip से related doubts है सभी दूर हो जायेंगे।

1. Decide your Destination

Family trip हो या solo trip दोनों ही joyful हो सकती है। यह आपके एक फैसले पर निर्भर है। चुकीं आज हम Family trip के बात कर रहे है तो मैं आपको बता दू की, सबसे पहले आप अपना destination (जगह) का चुनाव करें, उसके बाद ही कुछ और arrangements करें.

जगह का चुनाव करते वक्त भी आपको कुछ सावधानियां रखनी है।

  1. उस जगह का मौसम कैसा है?
  2. वहां पर कौन कौन सी activities आप अपनी Family के साथ कर सकते है?
  3. उस जगह के बारें में लोगों के क्या राय और विचार (Feedback)है जानने की कोशिश करें.
  4. उस जगह के बारें में ज्यादा से ज्यादा information को इकट्ठा करें.
  5. उस स्थान की location जरूर देखें.

एक बार आपने अपना destination final कर लिया तो अब आप अपने Budgets पर ध्यान दीजिये।

2. Budget

एक बार आपका डेस्टिनेशन फाइनल हो जाये तो आप अपने बजट की तरफ जरूर ध्यान दें।

आप कितना पैसा इस family  trip में लगाने वाले है इसकी आप एक लिस्ट बनाये और इसे analyse करें ताकि trip के दौरान आपको परशानी न उठानी पड़ें।

3. Hotels and resorts

बजट फाइनल होने के बाद आप अपने डेस्टिनेशन के करीब ही Hotel या Resorts pre-book कर लें ताकि पहुंचने के बाद आपको भागदौड़ न करनी पड़े इसके लिए आप कई प्रकार की सेवाएं ले सकते है।

कोशिश करें की आपका Resorts या Resorts में सभी सुविधाएँ उपलब्ध हो। जब आपका Budget and hotel done  हो जाये तब आप अपना बैगपैक पर ध्यान दीजिये और कोशिश करें कम से कम सामान ले जाने की।

4. Bag pack

दोस्तों अकसर हम रोड ट्रिप पर अनावश्यक चीज़े लादकर ले जाते है जिससे जगह और पेट्रोल दोनों ही खर्च होते है। आप काम से काम सामान ले जाये और अपने Family trip को पूरी तरह से एन्जॉय करें।

4.1 snacks

फॅमिली ट्रिप में सभी के सेहत का ध्यान रखते हुए आपको यह ध्यान रखना होगा की आप ज्यादा oily चीज़ों को बैगपैक में न रखें।

कोशिश करें की आप काम हल्का भोजन ले जाएँ जिससे पेट ठीक रहे नहीं तो आप जानते ही है.

snacks आपकी भूक को तो मिटाएंगी ही साथ ही आप अच्छे से अपनी Family trip के enjoy कर पाएंगे। कुछ snacks  की लिस्ट मैंने दी है यदि अच्छा लगे तो इसे जरूर अपने बैगपैक में रख लें।

1. बेसन के लड्डू
2. मठरी
3. Banana chips
4 Rostered makhana / मखाना भुना हुआ
5. नमकीन
6. packed milk /दूध
7. pickles / अचार
8. rostered nuts ( cashew and nuts )

4.2 Fresh fruits

दोस्तों आपको fresh fruits भी रखने है ताकि आपके पेरेंट्स और बच्चे दोनों जन के लिए जरुरी है। कोशिश करें की कम से कम बाहर का खाना न खाएं।

4.3 Water bottles

water bottles अपने बैग पैक में जरूर रख ले ताकि आप दिन भर Hydrated  रहें। ज्यादा पानी पिने से आपके शरीर के अंदर के अनावश्यक तत्त्व बाहर निकल जाते है

4.4 Toys and video games

यदि आपके साथ बच्चे भी इस ट्रिप में शामिल है तो आपको उनका भी ध्यान अच्छे से रखना होगा क्युकी बच्चे थोड़ी ही देर में बोर हो जाते है इसलिए आपको उनके एन्जॉयमेंट के लिए खिलौने और वीडियो गेम्स अपने बैगपैक में जरूर रख लेना चाहिए।

आप बच्चो की कुछ किताबें भी रख सकते है लेकिन पढ़ाई वाली न रहे तो बेहतर होगा क्यूंकि बच्चे आपके साथ घूमने के लिए निकले है न की पढ़ाई करने।

आप colored books ले सकते है इन बुक्स में कुछ birds, trees, animals जैसी चीज़ें बानी होती है जिन्हे बच्चे ख़ुशी ख़ुशी कलर करना पसंद करना चाहते है

इसके अलावा आप उनके लिए chocolate भी रख सकते है जिससे उन्हें बहलाने में आपको मदद भी मिलेगी

4.5 cloths

सबसे पहली बात की आपको कपड़ों की पैकिंग सोच समझ कर करनी है ताकि इस ट्रिप के बिच में आपको ऐसा न लगे आप कुछ भूल आये है।

अपनी destination के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करें। अपने पेरेंट्स के लिए आप गरम कपड़ों का इंतज़ाम कर लें। बच्चों के लिए blankets, Caps, sunglass, umbrella bedsheets, perfume’s जरूर ले कर चलें।

4.6 Power banks and torch lights

Family ट्रिप के दौरान यदि आपका फ़ोन डिस्चार्ज हो जाये तो आप क्या करेंगे? इसलिए अपने साथ पॉवरबैंक्स चार्जर और डाटा केबल साथ ले कर चलें

कोशिश करें की आपके पास कार चार्जर हो इससे आपके पॉवरबैंक की चार्जिंग भी बचेगी और आपका फ़ोन भी चार्ज हो जायेगा

आजकल के powerbanks  में Torch का भी option आता है कोशिश करें की आपके पास भी ऐसा ही powerbank हो।

ऐसे पोवेबैंक न सिर्फ आपके फ़ोन को charge करेंगे बल्कि रात में रौशनी या Torch का भी काम हो पायेग

4.7 camera

Family ट्रिप के दुआरण आपको कई मौकों पर अपनी यादें सहेजें का मौका मिलेगा लेकिन इसे आप सहेज तभी पाएंगे जब आपके पास कैमरा होगा।

पर यह जरुरी भी नहीं की आपके पास कैमरा हो क्यूंकि आज कल के phones का कैमरा भी अच्छा होता ह जिससे आप अपने interesting moments को capture करके उन्हें सहेज सकते है।

आप इन camera के साथ fun भी कर सकते है। इसके लिए आपको tripod stand की जरुरत पड़ेगी। उसके बाद अपने parents और बच्चो से पूछे की उन्हें यहाँ आकर कैसा लग रहा है? उनके बारें में कुछ funny चीज़े पूछे और उन लम्हों को आप video के जरिये record कर लीजिये।

4.8 Documents

दोस्तों हम अक्सर जब भी फॅमिली ट्रिप के लिए निकलते हैं तो अक्सर हम अपने कुछ important documents को घर पर ही छोड़ जाते है।

आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपनी family member की सभी documents जैसे की आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बच्चों का Birth certificate इत्यादि चीजें को साथ ले लें।

4.9 Medical kit

Family trip के दौरान हमें अपने परिवार का ध्यान रखना पड़ता है

इसलिए emergency  के लिए First aid kit जरूर साथ ले ले । इस kit में ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ Medicines  जैसे –

की Paracetamol ,Dettol ,Betadine  और कुछ Bandages  रख ले । इसे भूले नहीं ।

Parents की जरुरी दवाइयां साथ रख ले और उनके लिए painkiller’s या spray jail भी अपने Bag pack में रख ले ताकि जब उनके घुटनो या कन्धों में दर्द हो तब आप उन्हें इस spray की मदद से आराम दिला पाएं.

इस मेडिकल किट में आप Toilet hand sanitizers, mosquito repellant, Hand sanitizer, perfume, car air fresheners जरूर साथ लेकर चलें.

5. Apps

कुछ apps का उसे करके आप अपनी Family trip को और मनोरंजक बना सकते है। –

1. TripAdvisor
2. Pack point
3. Google maps
4. Google translate

6. Hard cash

दोस्तों मेरी हमेशा से ही सलाह है की ज्यादा से ज्यादा online transaction करें जिससे हमे hard cash ज्यादा मात्रा में ले जानी न पड़े।

लेकिन यदि Family trip के साथ है तब आप Hard cash जरूर रख लें जिससे Remote area में यदि आप travel कर रहे हो तब यह cash काम आ जायेगा।

7. Travel entertainment

travel  के दौरान हम जल्दी ही ऊब जाते है यदि बच्चे भी आपके साथ है तो तब तो आपको और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है क्यूंकि बच्चों को संभालना सब के बस की बात नहीं होती।

Travel के दौरान entertainment  के लिए आप music  सुन सकते है। आज कल के hip-hop वाले गानों को छोड़कर आप पुराने गाने सुन सकते है या 90s के song सुन सकते है।

बच्चो एवं बड़ों के लिए आप कुछ cartoon movies store कर सकते है जिससे दोनों ही entertain हो इसके लिए आप कुछ movies  अपने tab में store  कर लें।

1. Toy story
2. The nut job
3. Ice age
4. Avengers
5. Nine(9)

8. Travel as a team

Travel के दौरान यदि आप कही पर साथ जा रहे हो तब कोशिश करें की परिवार के सभी member  साथ हो। इससे आप trip  पर अच्छे से focus  कर पाएंगे।

travel के दौरान आपको सभी member को साथ लेकर चलना है।

9. Be happiest person

Travel के दौरान phone call काम लें जिससे आप अपने trip पर focus कर पाएंगे। हमेश phone  में ही न घुसे रहे family  के साथ Family trip पर आये है तो उनके साथ ही time व्यतीत करें।

उन्हें ऐसा न लगे की आप सीर्फ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है उनके साथ Trip का पूरा मजा लें।

जितना आप अपने office  से दूर रहेंगे उतना ही आप खुश रह पाएंगे। सिर्फ जरुरी phone calls ही pic करें और ज्यादा से ज्यादा avoid  करें।

10. Interact with locals

आप जहाँ भी जाएँ वहां के locals के साथ बातचीत जरूर करें उनसे जो भी चीज़ें सिखने लायक हो जरूर सीखें।

वहां के locals  के साथ बातचीत करने से वह की कई अनोखी बातों का पता चलता है और तो और हमें मदद की जरुरत पड़ने पर वह मदद के लिए आगे भी आते है।

दोस्तों उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारियां आपके लिए लाभदायक होंगी । धन्यवाद !

Leave a Comment