दुनिया की सबसे अधिक तेजी से grow करने वाले देशो की बात करे तो उनमे Dubai का नाम शीर्ष पर आता है. इस देश ने जितनी तेजी से अपने आपको तरक्की के उस मुकाम पर पंहुचा लिए जहाँ पर दूसरे देश जाने की सिर्फ कल्पना ही कर रहे है. दुनिया में कोई भी चीज फिर चाहे वो दुनिया की सबसे बड़ी इमारत हो या फिर दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज वो आपको दुबई में ही मिलेगी.
एक समय यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ रेत ही रेत ही थी और आज यहाँ पर दुनिया भर से लोग व्यवसाय, रोजगार एवं tourism के लिए खींचे चले आ रहे है. यह Dubai की चकाचूंध ही है जिसने पुरे gulf देशों में अपनी धाक जमाई हुयी है.
आज दुनियाभर में आपको दुबई के कई कारनामे देखने को मिलेंगे. अभी हाल ही में दुबई द्वारा दुनिया की सबसे खूबसूरत ईमारत museum of the future announce किया है.
यह एक गोलाकार building है लेकिन इसके हिस्से कुछ ना कुछ बातों की और इशारा भी कर रहे है जैसे कि – इसका गोलाकार भाग मानवता को दर्शाती है तो वही इसका बेस यानी की इमारत का निचला हिस्सा हमारी पृथ्वी को प्रदर्शित कर रहा है और इस building का बीच वाला भाग शुन्य को प्रदर्शित कर रहा है.
दोस्तों आज के इस article में दुबई टूरिस्ट वीसा के बारे में बात करेंगे और साथ ही साथ इसे कैसे प्राप्त करे इसके बारे में भी बात करेंगे. तो आइये देखते है –
Read in English : Click here
दुबई पर्यटन वीसा [Dubai tourist visa for Indians]
जब कोई व्यक्ति किसी अन्य देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों उनके प्राचीन इमारतों तथा अन्य प्रकार की रोमांचक गतिविधियों के लिए जाता है तो उसे Tourist कहते है.
प्रत्येक देश अपने यहाँ पर आने वाले इन पर्यटकों के लिए एक विशेष प्रकार का दस्तावेज उपलबध करवाता है जिसे हम सभी Tourist visa के नाम से जानते है.
दुबई टूरिस्ट वीसा को हम visit visa के तौर पर भी देखते है. यह बेहद कम समय के लिए होता है :
- दुबई टूरिस्ट वीसा 14 दिन
- दुबई टूरिस्ट वीसा 30 दिन
14 Days Dubai tourist visa : जैसा की नाम से ही मालूम चल रहा है की यह visa मात्र 14 दिनों के लिए ही दिया जाता है. यह वीसा उन लोगोंके लिए बेहद कामगार है जो की थोड़े दिनों के लिए UAE घूमने आये है. वीसा की अवधि समाप्त होने पर आप इसे बढ़वा भी सकते है. 14 Days Dubai tourist visas fee : 5800 – 7400/-*
Days Dubai tourist visa : यह वीसा भी काफी खास है. इसके तहत आप एक महीने या 30 दिन तक दुबई सहित पुरे United Arab Emirates में घूम पाएंगे. चूँकि आपके पास पुरे 30 दिन होने तो जाहिर सी बात है इसका लाभ अवश्य ही उठाएंगे. इस वीसा की अवधि भी आप बढ़ा सकते है. 30 Day Dubai tourist visa fees : 6100 – 7700/-*
इसे पढ़ें : दुबई इन्वेस्टर वीसा के बारे में पूरी जानकारी
यदि आप भी किसी देश के historical places या फिर अन्य adventure activities के लिए जाना चाहते है तो आपको एक valid tourist visa की जरूरत पड़ेगी।
इसलिए मैंने आप सभी nomad लोगों के लिए इस article को पूरी जानकरी के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ .आगे हमलोग जानेंगे की कैसे हमें Dubai tourist visa के लिए आवेदन देना है और साथ ही किन-किन बातों का ध्यान भी रखना है.
इसे पढ़ें : दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी
दुबई टूरिस्ट वीसा के लिए जरुरी शर्ते [Documents need for Dubai tourist visa ]
नीचे कुछ महत्वपूर्ण बाते या यूँ कहें की शर्तें दी हुयी है जिन्हे आपको मन्ना होगा नहीं तो आपको tourist visa मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है. इसलिए बेहतर है की आप इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यानपूर्वक देखे और आवेदन देने से पहले पूरी तरह से तैयार हो.
- दुबई पर्यटन वीसा का आवेदन देते समय आपकी उम्र 18 साल होनी ही चाहिए. यदि आप 18 साल के नहीं है तो आप इस आवेदन को नहीं दे सकते है. लेकिन यदि आप अपने परिवारजन के साथ tourism के लिए जा रहे है तो आपको शायद इस वीजा visa की जरूरत ना पड़े.
- आपके पास एक वैध पासपोर्ट होना जरुरी है.
- यदि आपके passport की वैधता में हफ्ते या कुछ दिन ही बाकी है तो उसे जरूर renew करवा लें या अपने passport की वैधता को बढ़वा लें.
- पर्यटन वीसा का आवेदन दस्तावेज होना जरुरी है. इसकी जरूरत तब पड़ेगी जब आप उस देश के लिए रवाना होंगे तो इस बात का ध्यान रखें
- RTPCR-टेस्ट के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. इस टेस्ट को जरूर करवा लें
- vaccine-certificate की फोटोकॉपी रख लें. यदि आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है तो आप कोविन पोर्टलपर जाकर इस सर्टिफिकेट को download कर लें
- Dubai-Tourist-Visa के लिए आपको लगभग 3 महीने का एक वैध वीसा उपलब्ध करवाया जाता है. उसे आप बाद में बढ़वा भी सकते है.
- जिस देश में आप जा रहे है उस देश के किसी भी Hotel में आपको बुकिंग करवानी जरुरी है यदि आपका परिवार वहां रहता है तो कोई बात नहीं आप नहीं भी करवाएंगे तो भी चलेगा
- फ्लाइट की Return-Ticket एवं होटल की बुकिंग
- Health-Insurance जरूर करवा लें
इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास
दुबई टूरिस्ट वीसा कैसे प्राप्त करें [Dubai visa application]
दोस्तों Dubai tourist visa के लिए आपके पास दो विकल्प होते है – पहले है – Offline और दूसरा है – Online. जब से Corona pandemic का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया रहा तबसे ही ज्यादातर लोग अपने कार्यों को घर से करने को प्राथमिकता देते है.
ऐसे स्थिति में यदि आप offline आवेदन देने के इक्छुक है तो आपको visa मिलने में काफी समय लग जायेगा और साथ ही आपका कीमती समय भी जाया होगा.
इसलिए बेहतर है की आप Dubai tourist visa के लिए online ही आवेदन दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. अब मुझे online आवेदन के बारे में ज्यादा कुछ तो बताने की जरूरत तो नहीं है क्यूँकि आप ज्यादा समझदार है.
Dubai visa form | Click here |
Dubai golden visa | Click here |
Dubai resident visa | Click here |
Dubai investor visa | Click here |
दुबई में स्थित भारतीय दूतावास [Indian embassy in Dubai]
इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
निष्कर्ष [Conclusion]
किसी भी देश की संस्कृति और उसका स्वाभाव उस देश की पहचान होती है. दोस्तों दुबई दुनिया के उन चुनिंदा देशो में से एक है जिसने अपनी तरक्की से सभी को पछाड़ दिया है. यहाँ एक से बढ़कर एक job opportunities है जिनका फायदा पूरी दुनिया उठा रही है. इसके आलावा यहाँ एक से बढ़कर एक tourist places है जो आपका मन मोह लेंगी.
उम्मीद करता हूँ की यह article आपलोगों को बेहद पसंद आया होगा. यदि आपके मन में इस article से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो उसे comment में जरूर पूछें.
धन्यवाद !
और भी पढ़ें :
- काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
- दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी
- जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?
- पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें
- दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी
सवाल जवाब [Some FAQ]
दुबई गोल्डन वीसा एक विशेष प्रकार का वीसा होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ टैलेंटेड लोगों या फिर जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण कार्य किये हो, दिया जाता है.
जी नहीं आपको ड्राइविंग लाइसेंस श्कूल में दाखिला लेना ही होगा. इसके बाद आपके परफॉरमेंस की बदौलत आप बेहद कम समय मे प्राप्त कर पाएंगे.
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में योगदान दिया हो इसके आलावा आप टैलेंटेड हो या फिर आपके टैलेंट से दुबई को फायदा पहुंचे तभी आप इस वीजा को प्राप्त कर पाएंगे
जब कोई व्यक्ति किसी अन्य देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों उनके प्राचीन इमारतों तथा अन्य प्रकार की रोमांचक गतिविधियों के लिए जाता है तो उसे पर्यटक कहते है एवं उसे दी जाएं वाले दस्तावेज को पर्यटन वीसा के नाम से जानते है.
दुबई टूरिस्ट वीसा के बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को दुबारा से पढ़ें
हां बिलकुल
जी नहीं बिलकुल भी नहीं . दुबई जाने के लिए आपके पास वीसा के साथ पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ेगी
जी बिलकुल
इसके लिए इस आर्टिकल को फिर से पढ़े
Disclaimer :
All these information collected form VFS-Global, Akbartrvels.com, Bankbazaar & UAE government Website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA