दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai resident visa

संयुक्त अरब अमीरात देश को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. यह वह देश है जिसने अपने लगातार उन्नति के द्वारा पुरे मध्य एशिया में अपनी एक ताकतवर छवि के रूप में उभरकर सामने आया है.

असल में यह 7 क्षेत्रों या राज्यों से मिलकर बना हुआ है जिसे संयुक्त रूप से हम United-Arab-Emirates यानी की UAE के नाम से जानते है।

UAE में स्थित एक राज्य है दुबई। दुनिया का हर नौजवान दुबई में जाना चाहता है, फिर चाहे वह काम के सिलसिले हो या फिर घूमने के लिए।

कहते है की दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी काफी भविष्यवादी सोच रखते है।

उनके इसी भविष्यवादी सोच ने आज दुबई को उस मुकाम पर पहुंचाया जिसके बारे में अन्य खाड़ी देश सिर्फ कल्पना ही करते है।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि हमें UAE जाना है तो हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा।

इसके आलावा हम UAE Resident Visa के बारे में भी चर्चा करेंगे ताकि जब कभी भी आप Dubai Resident Visa के लिए जाएँ तो आपको निराश ना होना पड़ें।

Read in English : Click here

दुबई रेसिडेंट वीसा क्या है ? [Dubai residence permit]

दोस्तों दुबई सरकार अपने यहाँ आने वाले कामगारों या फिर बिजनेसमैन इत्यादि के लिए एक शार्ट पीरियड का वीसा जारी करता है.

इस वीसा का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसकी मदद से आप जब चाहे एंट्री या एग्जिट कर सकते है. इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है.

दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai resident visa

इसे ही दुबई रेसिडेंट वीसा कहते है. यह वीसा 2 साल से लेकर 10 साल तक वैलिड रहता है उसके बाद फिर से आपको दोबारा या फिर जितने दिन आप दुबई या संयुक्त अरब अमीरात में रहना चाहते है तब तक के लिए रेनू करवाना पड़ता है.

सबसे महत्वपूर्ण बात दुबई रेजिडेंट वीसा आपको इस बात का अधिकार नहीं देता है की आप दुबई के नागरिक है, बल्कि यह आपको एक प्रकार से अस्थायी निवास ही प्रदान करता है जिसे आपको एक ना एक दिन छोड़कर जाना पड़ेगा.

लेकिन यदि आप दुबई का स्थायी निवास या फिर निवासी बनानाचाहतेहै तो उसके लिए आपको एक लम्बे प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा.

जिसे यहाँ बता पाना संभव नहीं है.मैं अगले पोस्ट में आपको दुबई परमानेंट रेजिडेंट वीसा कैसे प्राप्त करें उसके बारे में डिटेल्स में बताऊंगा.

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? तो जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

दुबई में कौन लोग रह सकते है ? [GDRFA approval to enter Dubai]

दुबई में रहने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होता है. यदि आप उन शर्तों का पालन नहीं करते है तो आपको यह वीसा नहीं दिया जायेगा. यह शर्ते इस प्रकार से है –

  1. दुबई के किसी भी कंपनी में आपकी नौकरी पक्की होनी चाहिए. एक बार जब आपकी नौकरी पक्की हो जातीहै तो ऐसी स्थिति में कंपनी आपको खुद नौ-पेपर और दुबई रेजिडेंट वीसा उपलब्ध करवाती है. है ना कितनी आसान बात !
  2. दुबई के किसी भी सरकारी कार्यालय में आपकी नौकरी लग जाने के बाद आप यही रहकर ही आपको अपनी सेवाएं देनी होंगी.
    • यदि आप एक बिजनेसमैन है तब तो आपका स्वागत है. दुबई सरकार अपने यहाँ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति जो दुबई को फिनेंशली मदद यानी दुबई में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है उसे बुलाती है. दुबई की सरकार आपसे आपके कमाए पैसे पर कोई भी टैक्स नहीं लेती है.
    • यही एकमात्र वजह है की जायदातर बिजनेसमैन दुबई में ही व्यापार करना चाहते है और हो भी क्यों न व्यापार के साथ साथ जब आपके सभी टैक्स भी बचे तो कौन ही भला इसे छोड़ेगा.
    • इसे इन्वेस्टर वीसा दुबई [investor visa Dubai] के नाम से भी जाना जाता है.
  3. दुबई में खुद की जमीं खरीद ले तब ऐसी स्थिति में आप दुबई में रह सकते है. लेकिन इसे प्राप्त करना बच्चो का खेल नहीं है. यह एक काफी जटिल प्रक्रिया है.
  4. यदि आप एक स्टूडेंट है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आये हुए है तब ऐसी स्थिति में जाहिर सी बात है आपको यही पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. इस प्रकार से आप दुबई में निवास कर पाएंगे लेकिन कुछ ही अवधित तक.

इस पढ़ेंसऊदी में काम की तलाश में जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा के लिए आवेदन कैसे करना है?

दुबई रेसिडेंट वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [Dubai golden visa requirements]

खैर दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में इतनी सारी जानकरी के बाद अब हम आते है कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जैसे की हमें दुबई रेजिडेंट वीसा के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी ? आइये जानते है –

दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai resident visa
  • आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट होना चाहिए.
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रखें
  • यदि आप काम के सिलसिले में जा रहे हो तो आपके पास कंपनी से एक वैध सर्टिफिकेट या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
  • मेडिकल टेस्ट जरूर करवा लें और उसे अपने पास संभलकर रखें
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी जरूर कराये ताकि समय की बचत हो सके और संभव हो तो आप इसे दिखा पाएं
  • पासपोर्ट साइज की फोटो अत्यंत आवश्यक है खासकर इसके लम्बाई और चौड़ाई के अनुपात सही होने चाहिए.
  • यह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पास UAE वीजा का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए जिसे अपने हाल-फिलहाल जब भी भरा होगा.
  • हवाई यात्रा का टिकट होना चाहिए.
  • आपका स्थायी निवास सबंधी दस्तावेज
  • संभव हो तो आप अपने बैंक स्टेटमेंट जरूर रख लें.
  • यदि विवाह हुआ है तो मैरिज सर्टिफिकेट साथ लें लेवें.
  • इसके अलावा आप अपना हेल्थ इन्सुरेंस भी करवा लें.
  • अलग-अलग वीजा के लिए संभव है की कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़े. तो आप वेबसाइट से जरूर संपर्क करें.

दुबई रेसिडेंट वीसा के लिए कैसे आवेदन करें ? [get residence visa in Dubai]

दुबई का रेजिडेंट वीसा प्राप्त करने के कई तरीके है, लेकिन मैं यहाँ पर सिर्फ दो, जो की काफी प्रचलित है उनके बारे में बात करूंगा.

पहला है : दुबई के किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देना होगा. एक बार जब आपका फाइनल सिलेक्शन हो जाता है तब खुद कंपनी आपके बारे में सारी डिटेल्स मंगवाती है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

एक बार जब आपका वेरिफिकेशन हो जाता है तब कंपनी आपको NOC के साथ साथ अन्य दस्तावेज की लिस्ट भेजती है जिसमे आपके वीसा के साथ साथ कम्पनी के कॉन्ट्रैक्ट भी होते है.

तो ये तो हो गया पहला तरीका अब बात करते है.

आजाद वीसा का प्रयोग करके आप दुबई में एक सीमित समय तक रहकर अपनी नौकरी ढूंढते है. इस प्रकार के वीसा की वैलिडिटी पूरी होने के बाद आपको पुनः उसी कंपनी से कहकर रेनू करवानी पड़ती है. इसके लिए वह कंपनी आपसे मोटी रकम भी वसूलते है.

एक बार जब आप यह वीसा ख़रीदा लेते है तब आपको दुबई में कही भी छोटे जॉब यानी ड्राइवर सेल्समैन इत्यादिके लिए नौकरी आसानी से मिल जाती है. इसे ही आजाद वीसा कहते है.

लेकिन लेकिन इस बात का ध्यान रहे की यह वीसा काफी महंगा मिलता है. आमतौर पर दुबई रेजिडेंट वीसा 4 से 5 हजार दिरहैम में मिलता है, लेकिन यदि आप इस प्रकार के वीसा को लेना चाहते है तो आपको ये कपनियां 8 से 10 हजार दिरहम में बेचती है.

मेरी माने तो आप पहले तरीके को ही तवज्जो दें. इसमें ना सिर्फ आपको कंपनी खुद बुलाती है बल्कि आपकी नौकरी भी सुरक्षित रहती है.

कुछ लोग तो अपने विजिट वीसा पर ही दुबई में नौकरी प्राप्त कर लेते है और अपने विजिट वीसा को एम्प्लॉयमेंट वीसा में कन्वर्ट करवा लेते है. यदि आपको अपने ऊपर विश्वास है तो आप भी बाकी लोगों की तरह ही दुबई में ड्रीम जॉब प्राप्त कर पाएंगे.

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

दुबई रेसिडेंट वीसा होने के फायदे [Dubai permanent residence]

  • एक बार जब आप दुबई का रेजिडेंट वीसा प्राप्त कर लेते है तब आपको दुबई की ढेर सारी सुविधाएं भी मिलनी प्रारम्भ होने लगती है. जैसीकि -दुबई के किसी भी बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है और समय समय पर अपना धन अपने परिजनों तक बिना किसी एजेंट या परेशानीके डायरेक्ट उनके हाथों में पंहुचा पाएंगे.
  • एक बार जब आप दुबई का रेजिडेंट वीसा प्राप्त कर लेते है तब आपको दुबई की ढेर सारी सुविधाएं भी मिलनी प्रारम्भ होने लगती है. जैसीकि -दुबई के किसी भी बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है और समय समय पर अपना धन अपने परिजनों तक बिना किसी एजेंट या परेशानीके डायरेक्ट उनके हाथों में पंहुचा पाएंगे.
  • ऐसे व्यक्ति जिन्हे कार या बाइक से काफी लगाव है या फिर वह डिलवरी का काम करना चाहते है तो ऐसे केस में भी उन्हें इस वीसा की जरूरत पड़ेगी. दुबई रेजिडेंट वीसा की मदद से उन्हें काफी आसानीसे दुबई के किसी भी कंपनी में डेल्हीवारी बॉय की नौकरी आसानी से मिल जाएगी
  • हमारा जीवन कभी एक सा नहीं रहता है कभी उतार तो कभी चढ़ाव आते ही रहते है. मान लीजिये आप दुबई में किसी प्रकार से कोई रोग या फिर एक्सीडेंटके शिकार हो जाते है तो आपकी सबसे अधिक मदद यही दुबई रेजिडेंट वीसा करेगा. यानी इस वीसा के मदद से आप बड़े आरामसे मेडिकल के खर्चको संभल सकतेहै और अपना कीमती जीवन और समय दोनों ही बचा पाएंगे.
  • एक बार जब आपकी नौकरी दुबई में पक्की हो जाएगी तो जाहिर है आप अपने परिवार को भी यहाँ पर बुलाएँगे और हो भी क्यों न ! जब एक अच्छी और हेल्थी लाइफस्टाइल हो तो जाहिर सी बात है कोई भला उसे कैसे छोड़ेगा. एक बार जब आप यहाँ पर सेटल हो जायेंगे तब ऐसी स्थितिमे आपके बच्चों की शिक्षा केलिए भी यही वीसा काम आएगा. इसकी मदद से आप अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने बच्चो को दिला पाएंगे.
  • दुबई रेसिडेंट वीसा प्राप्त करने के बाद आप पुरे संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी क्षेत्र में बिना रोकटोक के भ्रमण यानी पर्यटन कर पाएंगे. वैसे भी दुबई तो अपने टूरिज्म के लिए पुरे विश्व प्रसिद्ध है.

इस पढ़ें : पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?

निष्कर्ष [Conclusion]

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमसे यह सीखा की कैसे हम दुबई रेजिडेंट वीसा को प्राप्त कर सकते है ?

इसके आलावा इसे प्राप्त करने के नियम और तो और इसके फायदे तक सभी कुछ जाना.

दोस्तों मेरी एक बात हमेशा याद रखे आपका नॉलेज या ज्ञान आपके साथ हमेशा ही रहेगा इस लिए बेहतर है की जब कभी आपका विदेशों में घूमने या फिर जॉब की तलाश करनी हो तो उस देश के आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

इसके आलावा इंटरनेट पर ढेर सारी जानकरियां भी उपलब्ध होती है उन्हें जरूर पढ़ें और हाँ एजेंट की मदद कम से कम ले नहीं तो आपको अपने पैसे एवं समय दोनों की ही हानि होगी.

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आयी होगी. ऐसे ही ढेर सारी जानकरी के लिए PocketExplorer से जुड़े रहिये.

धन्यवाद !

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

भारत स्थित UAE दूतावास का पता [UAE : embassy address]

भारत में UAE दूतावास नई दिल्ली और केरल में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-

New DelhiKerala
Ground Floor, Ambience Commercial Complex 
(Ambience Tower), VASANT KUNJ 
Survey No. 16/1, 17, Muttathara Village, 
Manacaud, Near Fort Police Station, 
Thiruvananthapuram, Kerala
  • दूतावास खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक
  • वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक
  • वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक

दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

सवाल जवाब [Some FAQ]

GDRFAD की फुल फॉर्म

General Directorate Of Residency & Foreign Affairs – Dubai

दुबई का गोल्डन वीसा क्या है ? और इसे कैसे प्राप्त करें ?

दुबई सरकार द्वारा दुबई में इन्वेस्टमेंट को बढ़ने के लिए इस वीसा को लाया गया है. यह वीसा 5 से लेकर 10 सालो तक वैध रहता है.

दुबई का वीजा खत्म हो गया है अब क्या करें? 

कोई भी सरकार अपने यहाँ आने वाले व्यक्तियों के अनुमान के अनुसार ही वीजा देती है ताकि उनके देश में इसका ज्यादा असर ना पड़ें। क्यूंकि आप जब उस देश में जायेंगे तो आपको उस देश के संसाधनों का उपयोग करना पड़ता है। इसके लिए आप थोड़ा इंतज़ार करें।

सरकारी ऑफिस कहाँ है दुबई का वीजा लगवाना चाहते हैं?

यह ऑफिस दिल्ली में स्थित है इसके आलावा आप कुछ प्रमुख शहरों जैसे की मुंबई इत्यादि में इनका कंसलटे भी स्थित है। आप यहाँ भी अपने वीजा के लिए जा सकते है।

Dubai golden visa कितने रूपये में बनता है ?

लगभग 5 हजार दिरहैम

दुबई रेजिडेंट वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज

इसके लिए आप आर्टिकल को पढ़ें

freelance residence visa Dubai कैसे मिलेगा ?

इस वीसा के लिए आपको अधिकारीक दुबई वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा या फिर आप किसी Third-Party की सहायता ले सकते है.

Disclaimer :

All these information collected form UAE Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA

Leave a Comment