संयुक्त अरब अमीरात देश को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. यह वह देश है जिसने अपने लगातार उन्नति के द्वारा पुरे मध्य एशिया में अपनी एक ताकतवर छवि के रूप में उभरकर सामने आया है.
असल में यह 7 क्षेत्रों या राज्यों से मिलकर बना हुआ है जिसे संयुक्त रूप से हम United-Arab-Emirates यानी की UAE के नाम से जानते है।
UAE में स्थित एक राज्य है दुबई। दुनिया का हर नौजवान दुबई में जाना चाहता है, फिर चाहे वह काम के सिलसिले हो या फिर घूमने के लिए।
कहते है की दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी काफी भविष्यवादी सोच रखते है।
उनके इसी भविष्यवादी सोच ने आज दुबई को उस मुकाम पर पहुंचाया जिसके बारे में अन्य खाड़ी देश सिर्फ कल्पना ही करते है।
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि दुबई इन्वेस्टर वीसा के बारे में जानने का प्रयास करेंगे.
इसके आलावा हम इस वीसा को प्राप्त करने के नियम और फायदे पर भी चर्चा करेंगे ताकि जब कभी भी आप Dubai Investor Visa के लिए जाएँ तो आपको निराश ना होना पड़ें।
दुबई इन्वेस्टर वीसा क्या है ? [Dubai property investment visa]
दोस्तों दुबई दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में आगे आयी है. यहाँ एक से बढ़कर एक सेक्टर है जहाँ पर दुनियभर से लोग इन्वेस्टमेंट के इरादे से आते रहते है.
एक तो इन्वेस्टमेंट का सुनहरा अवसर और दूसरे आपके कमाई पर एक रुपया भी टैक्स ना लगना सचमे एक सपना जैसा ही है.
लेकिन इस सपने को दुबई की सरकार ने मुमकिन कर दिखाया है. यही वजह है की यहाँ पर ज्यादातर सुविधाएँ अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ती होती है.
अब हमारे देश में ही देख लीजिये जितने में एक आईफोन खरीदेंगे उतने में आप दुबई की सैर करके और साथ में आईफोन भी खरीद कर वापस आ जायेंगे. तो भला यहाँ पर कौन नहीं जाना चाहेगा ?
दुबई इन्वेस्टर वीसा एक विशेष प्रकार का वीसा है जिसकी मदद से आप दुबई के किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते है इसके आलावा आप इनकी कुछ शर्तों का पालन करते है तो आप खुद का एक बिज़नेस भी खोल सकते है.
इस वीसा के अंतर्गत आप एवं आपका परिवार एक निश्चित अवधि तक दुबई में रहने का अधिकार प्राप्त कर लेते है इसके आलावा जितनी भी सरकारी सुविधाएँ दुबई सरकार अपने नागरिकों को मुहैया करवाती है वह सारी सुविधाएं आपको भी प्राप्त होती है.
दुबई इन्वेस्टर वीसा को दुबई पार्टनर वीसा [Dubai Partner Visa] के नाम से भी जाना जाता है.
इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार
दुबई इन्वेस्टर वीसा नियम [Dubai investor visa rules]
इन्वेस्टर वीसा प्राप्त करने के लिए मुख्यतः चार रास्ते है :
दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने पर [Investment in residential property] | रेजिडेंस वीसा के तहत [Long term residence] |
दुबई के किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करके [Investment in a company] | रिटायरमेन्ट [Retirement] |
दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने पर [minimum investment in Dubai for residency]
दोस्तों सबसे पहली शर्त यह होती है की यदि आप दुबई में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको कम से कम 1 मिलियन या 10 लाख AED खर्चने होंगे. आप इससे ज्यादा भी खर्चा कर सकते है.
जितना ज्यादा आप इन्वेस्टमेंट करेंगे उतनी ही जायदा आपको वहां रहने का अवसर मिलेगा.
जैसे कि मान लीजिये आपने दुबई में 1 मिलियन AED खर्च किया तो आपके इन्वेस्ट किये गए पैसों के एवज में आपको 3 साल तक यहाँ पर रह पाएंगे इसके आलावा यदि आप 1 मिलियन AED ज्यादा खर्चा करना चाहते है तो इसके एवज में आपको दुबई में लगभग 5-10 सालों तक रह पाएंगे और तो और अपना बिज़नेस संभल पाएंगे.
दुबई में आप केवल और केवल आवासीय संपत्ति ही खरीद सकते है व्यापारिक संपत्ति नहीं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप यह संपत्ति कभी नही खरीद सकते है. व्यापारिक संपत्ति खरीदने के लिए अलग नियम बने हुए है.
दुबई के किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करके [Dubai real estate investment visa]
दुबई के किसी भी कंपनी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है इसके लिए लगभग 2100+ प्रकार के बिज़नेस को दुबई गवर्नमेंट ने लिस्ट किया है.
यदि आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपको दुबई के ही किसी नागरिक को आपना पार्टनर बनाना होगा तभी आगे की प्रक्रिया आप पूरी कर पाएंगे.
हाल ही में कुछ नए नियमों द्वारा इस बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. आप इस जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें
दुबई इन्वेस्टर वीसा को प्राप्त करें के लिए आपके पास कुल 72 हजार AED के शेयर्स होने चाहिए. तभी आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे.
रेजिडेंस वीसा के तहत
यदि आपके पास दुबई रेजिडेंस वीसा है तो आप दुबई इन्वेस्टर वीसा भी प्राप्त कर पाएंगे. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
रिटायरमेन्ट [3 year investor visa Dubai]
यह वीसा मुख्य रुप से सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल तौर पर लाया गया है.
यदि आप इस वीसा को प्राप्त करना चाहते है तो दुबई में आपको 2 M AED इन्वेस्ट करने होंगे या फिर आपके रेटिरमेंट के वक्त 1 M AED और कम से कम २० हजार रूपये आपके बैंक अकाउंट में मंथली एक्टिव इनकम होनी चाहिए तभी आप इस वीसा को प्राप्त कर पाएंगे.
इसे पढ़ें : पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?
दुबई इन्वेस्टर वीसा के फायदे [Dubai investment visa benefits]
दोस्तों आइये अब जानते है यदि आपके पास दुबई का इन्वेस्टर वीसा है तो आप कौन-कौन से फायदे उठा सकते है ?
- एक बार जब आप दुबई का इन्वेस्टर वीसा प्राप्त कर लेते है तब आपको दुबई की ढेर सारी सुविधाएं भी मिलनी प्रारम्भ होने लगती है. जैसीकि -दुबई के किसी भी बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है और समय-समय पर अपना धन अपने परिजनों तक बिना किसी एजेंट या परेशानी के डायरेक्ट उनके हाथों में पंहुचा पाएंगे.
- हमारा जीवन कभी एक सा नहीं रहता है कभी उतार तो कभी चढ़ाव आते ही रहते है. मान लीजिये आप दुबई में किसी प्रकार से कोई रोग या फिर एक्सीडेंट के शिकार हो जाते है तो आपकी सबसे अधिक मदद यही दुबई इन्वेस्टर वीसा ही करेगा. यानी इस वीसा के मदद से आप बड़े आराम से मेडिकल के खर्च को संभल सकते है और अपना कीमती जीवन और समय दोनों ही बचा पाएंगे.
- एक बार जब आपको इन्वेस्टर वीसा प्राप्त हो जायेगा तो जाहिर है आप अपने परिवार को भी यहाँ पर बुलाएँगे और हो भी क्यों न ! जब एक अच्छी और हेल्थी लाइफस्टाइल हो तो जाहिर सी बात है कोई भला उसे कैसे छोड़ेगा. एक बार जब आप यहाँ पर सेटल हो जायेंगे तब ऐसी स्थिति मे आपके बच्चों की शिक्षा केलिए भी यही वीसा काम आएगा. इसकी मदद से आप अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने बच्चो को दिला पाएंगे.
- दुबई इन्वेस्टर वीसा प्राप्त करने के बाद आप पुरे संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी क्षेत्र में बिना रोकटोक के भ्रमण यानी पर्यटन कर पाएंगे. वैसे भी दुबई तो अपने टूरिज्म के लिए पुरे विश्व प्रसिद्ध है.
- इस वीसा के जरिये आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है वह भी बिना किसी रोक टोक के और तो और आपका सारा प्रॉफिट आपके ही जेब में जाएगा.
दुबई इन्वेस्टर वीसा के लिए जरुरी कागजात [investor visa Dubai requirements]
तो ये बात हो गयी दुबई इन्वेस्टमेंट वीसा की आइये अब बात करते है उन दस्तावेजों की जिनकी जरूरत आपको पड़ने वाली है :
- Bank details of your sponsor
- Establishment card
- Memorandum papers
- Recently clicked photo with white background
- Emirates id of your sponsor
- Trade license copy
- Print out your Passport
इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास
इन्वेस्टर वीसा की फीस [investor visa cost Dubai]
Type | AED | ₹ |
---|---|---|
Entry permit | 525 – 1175 | 10900 – 24337/- |
Change of status | 675 | 14000/- |
Visa stamping | 870 | 18000/- |
Emirate ID | 405 | 8500/- |
Medical Test | 325 | 6750/- |
Total = 71580*/- |
निष्कर्ष [Conclusion]
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमसे यह सीखा की कैसे हम Dubai Investor Visa को प्राप्त कर सकते है ?
इसके आलावा इसे प्राप्त करने के नियम और तो और इसके फायदे तक सभी कुछ जाना.
दोस्तों मेरी एक बात हमेशा याद रखे आपका नॉलेज या ज्ञान आपके साथ हमेशा ही रहेगा इस लिए बेहतर है की जब कभी आपका विदेशों में घूमने या फिर जॉब की तलाश करनी हो तो उस देश के आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
इसके आलावा इंटरनेट पर ढेर सारी जानकरियां भी उपलब्ध होती है उन्हें जरूर पढ़ें और हाँ एजेंट की मदद कम से कम ले नहीं तो आपको अपने पैसे एवं समय दोनों की ही हानि होगी.
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आयी होगी. ऐसे ही ढेर सारी जानकरी के लिए PocketExplorer से जुड़े रहिये.
धन्यवाद !
इसे पढ़ें : दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी
भारत स्थित UAE दूतावास का पता [UAE Embassy in India]
भारत में UAE दूतावास नई दिल्ली और केरल में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-
Delhi | Kerala |
---|---|
Ground Floor, Ambience Commercial Complex (Ambience Tower), VASANT KUNJ | Survey No. 16/1, 17, Muttathara Village, Manacaud, Near Fort Police Station, Thiruvananthapuram, Kerala |
- दूतावास खुलने का समय – सुबह ९ बजे से शाम के ४ बजे तक
- वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक
- वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर २ बजे से शाम के ४ बजे तक
इसे पढ़ें – काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।
सवाल जवाब [Some FAQ]
इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
2 M AED
यह एक बायोमेट्रिक सिस्टम है जिसका प्रयोग करके यूएई सरकार अपने यहाँ आने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए करती है इसके आलावा और भी अन्य कारन है.
इसके लिए आपको दुबई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आपको लगभग 2100 प्रकार के बिज़नेस मिलेंगे
इसके लिए आपको कम से कम 10 M AED खर्चने होंगे तब जाकर इस वीसा को प्राप्त कर पाएंगे..
हाँ बिलकुल इसके लिए आपको दुबई में इन्वेस्टमेंट करना होगा
इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
3600 AED OR 75000₹
दुबई सरकार द्वारा दुबई में इन्वेस्टमेंट को बढ़ने के लिए इस वीसा को लाया गया है. यह वीसा 5 से लेकर 10 सालो तक वैध रहता है.
General Directorate Of Residency & Foreign Affairs – Dubai
Disclaimer :
All these information collected form UAE Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA