दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai golden visa

संयुक्त अरब अमीरात देश को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. यह वह देश है जिसने अपने लगातार उन्नति के द्वारा पुरे मध्य एशिया में अपनी एक ताकतवर छवि के रूप में उभरकर सामने आया है.

असल में यह 7 क्षेत्रों या राज्यों से मिलकर बना हुआ है जिसे संयुक्त रूप से हम United-Arab-Emirates यानी की UAE के नाम से जानते है।

UAE में स्थित एक राज्य है दुबई। दुनिया का हर नौजवान दुबई में जाना चाहता है, फिर चाहे वह काम के सिलसिले हो या फिर घूमने के लिए।

कहते है की दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी काफी भविष्यवादी सोच रखते है।

उनके इसी भविष्यवादी सोच ने आज दुबई को उस मुकाम पर पहुंचाया जिसके बारे में अन्य खाड़ी देश सिर्फ कल्पना ही करते है।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि हमें UAE जाना है तो हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा।

इसके आलावा हम Dubai golden visa के बारे में भी चर्चा करेंगे जिसे काफी ज्यादा चर्चा का विषय भी माना जाता है.

गोल्डन वीसा क्या है ? [Golden visa Dubai]

जैसा की हम सभी जानते है की 2019 में कोरोना के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चौपट सी हो गयी थी. कल-कारखाने बंद थे, प्रोडक्शन बंद थे, पर्यटक घूमने फिरने नहीं जासकते थे.

इन सभी कारणों ने लगभग सभी देशों को बेहाली के उस दौर पर पंहुचा दिया थे जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

लेकिन इतनी परेशानियों और दिक्कतों के बावजूद दुबई सरकार ने वह कार्य किया जिसने सभी को चौका सा दिया.

दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी ने अपने देश की बिगड़ती हालत को देखते हुए काफी तगड़े फैसले लिए.

जिसके परिणाम हम आज देख रहे है. इन्ही फैसलों में एक था गोल्डन वीसा.

असल में गोल्डन वीसा उन व्यक्तियों के लाया गया था जो की टैलेंटेड हो और तो और उनके कार्य से दुबई के भविष्य को एक रास्ता मिले.

जिस प्रकार से अमेरिका दुनियाभर से टैलेंटेड लोगों को अच्छी सैलरी और अच्छी लाइफस्टाइल का लालच देकर अपने देश में नागरिकता देता है और उनसे वह काम करवाता है जिससे अमेरिका और उसका भविष्य सुरक्षित हो सके, आगे बढ़ सके.

यही कार्य अब दुबई सरकार भी कर रही है फर्क सिर्फ इतना है की अमेरिका हमेशा के लिए बुलाता है, वही दुबई सरकार केवल 5-10 वर्षों के लिए ही यह कार्य कर रही है. भविष्य में यह आजीवन भी हो सकता है.

कुल मिलकर हम यह कह सकते है की दुबई गोल्डन वीसा एक विशेष प्रकार का वीसा होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ टैलेंटेड लोगों या फिर जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण कार्य किये हो, दिया जाता है.

यह वीसा 5-10 वर्षों के लिए वैध होता है जिसे आप अपनी इच्छानुसार बढ़ा सकते है.

इसे पढ़ें : दुबई इन्वेस्टर वीसा के बारे में पूरी जानकारी

दुबई में कौन लोग रह सकते है ? [Condition to live in Dubai]

दोस्तों यदि आप भी दुबई में रहना चाहतेहै तो यह जरुरी नहीं है की आपके गोल्डन वीसा हो,आपके पास दुबई इन्वेस्टर वीसा या फिर दुबई रेजिडेंट वीसा होगा तो भी आप दुबई में रह पाएंगे.

दुबई में रहने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होता है. यदि आप उन शर्तों का पालन नहीं करते है तो आपको यह वीसा नहीं दिया जायेगा. यह शर्ते इस प्रकार से है –

दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai golden visa
  • दुबई के किसी भी कंपनी में आपकी नौकरी पक्की होनी चाहिए. एक बार जब आपकी नौकरी पक्की हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कंपनी आपको खुद नौ-पेपर और दुबई रेजिडेंट वीसा उपलब्ध करवाती है. है ना कितनी आसान बात !
  • दुबई के किसी भी सरकारी कार्यालय में आपकी नौकरी लग जाने के बाद आप यही रहकर ही आपको अपनी सेवाएं देनी होंगी.
    • यदि आप एक बिजनेसमैन है तब तो आपका स्वागत है. दुबई सरकार अपने यहाँ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति जो दुबई को फिनेंशली मदद यानी दुबई में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है उसे बुलाती है. दुबई की सरकार आपसे आपके कमाए पैसे पर कोई भी टैक्स नहीं लेती है.
    • यही एकमात्र वजह है की जायदातर बिजनेसमैन दुबई में ही व्यापार करना चाहते है और हो भी क्यों न व्यापार के साथ साथ जब आपके सभी टैक्स भी बचे तो कौन ही भला इसे छोड़ेगा.
    • इसे इन्वेस्टर वीसा दुबई [investor visa Dubai] के नाम से भी जाना जाता है.
  • दुबई में खुद की जमीं खरीद ले तब ऐसी स्थिति में आप दुबई में रह सकते है. लेकिन इसे प्राप्त करना बच्चो का खेल नहीं है. यह एक काफी जटिल प्रक्रिया है.
  • यदि आप एक स्टूडेंट है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आये हुए है तब ऐसी स्थिति में जाहिर सी बात है आपको यही पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. इस प्रकार से आप दुबई में निवास कर पाएंगे लेकिन कुछ ही अवधित तक.

इसे पढ़ें : दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी

गोल्डन वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज [Dubai golden visa requirements]

खैर दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में इतनी सारी जानकरी के बाद अब हम आते है कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जैसे की हमें दुबई रेजिडेंट वीसा के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी ? आइये जानते है –

How to check your call letter job is valid ?
  • आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट होना चाहिए.
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रखें
  • यदि आप काम के सिलसिले में जा रहे हो तो आपके पास कंपनी से एक वैध सर्टिफिकेट या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
  • मेडिकल टेस्ट जरूर करवा लें और उसे अपने पास संभलकर रखें
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी जरूर कराये ताकि समय की बचत हो सके और संभव हो तो आप इसे दिखा पाएं
  • पासपोर्ट साइज की फोटो अत्यंत आवश्यक है खासकर इसके लम्बाई और चौड़ाई के अनुपात सही होने चाहिए.
  • यह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पास UAE वीजा का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए जिसे अपने हाल-फिलहाल जब भी भरा होगा.
  • हवाई यात्रा का टिकट होना चाहिए.
  • आपका स्थायी निवास सबंधी दस्तावेज
  • संभव हो तो आप अपने बैंक स्टेटमेंट जरूर रख लें.
  • यदि विवाह हुआ है तो मैरिज सर्टिफिकेट साथ लें लेवें.
  • इसके अलावा आप अपना हेल्थ इन्सुरेंस भी करवा लें.
  • अलग-अलग वीजा के लिए संभव है की कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़े. तो आप वेबसाइट से जरूर संपर्क करें.
  • इन सभी दस्तावेजों के आलावा आप अपने प्रोफेशन से जुड़े हुए दस्तावेज भी सबमिट करना होगा.

इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास

गोल्डन के लिए पात्रता [Dubai golden visa eligibility]

CategorySpecialty
InvestorInvestor, Real estate investors
EntrepreneurEntrepreneur’s
StudentHigh school students, University Graduate
Special talentDoctors, Scientist, Creatives, Innovators, Executive Directors, Educators, Sports, PhD Holders, Engineers
More informationClick here

मैं जल्दी ही इन सभी प्रोफेशन्स के बारे में पूरी जानकरी को लेकर उपलब्ध होऊंगा.

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

गोल्डन वीसा फीस [Dubai golden visa price]

Visa TypesTime PeriodAED
Dubai Golden Visa Cost5 Years4850/-100000+
Dubai Golden Visa Cost5 Years6000/-124000+
Know MoreClick here

गोल्डन वीसा के फायदे [Dubai Golden visa benefits]

  • दुबई गोल्डन वीसा को प्राप्त करने के बाद आपको अपने वीसा के अनुसार 5 या 10 सालों के लिए दुबई की रेजीडेंसी प्राप्त हो जाती है. इस दौरान आप पुरे संयुक्त अरब अमीरात में घूम फिर सकते है अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है. आप हर वह काम कर सकते है जो वहां का एक आम नागरिक कर सकता है.
दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Dubai golden visa
  • चूँकि हम सभी को मालूम है की दुबई की सरकारें सुरक्षा पर कितना अधिक ध्यान देती है इस लिहाज से यह देश काफी सुरक्षित है. दुबई सरकार अपनी पुलिस व्यवस्था को काफी आगे ले गयी है. उनके पुलिस कर्मचारी बड़े-बड़े एवं महंगे गाड़ियों में चलते है. जिससे उनके रईसी का भी पता चलता है. इन सभी के आलावा अन्य भी सुविधाएँ दुबई सरकार उपलब्ध करवाती है.
  • पहले दुबई में किसी भी कंपनी को स्टार्ट करने के लिए खुद दुबई के किसी भी नागरिक को अपना पार्टनर बनाना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं है. गोल्डन वीसा धारक खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है वह १००% भागीदारी के साथ.

इसे पढ़ें : दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी

गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय [Dubai golden visa Indian list]

दोस्तों गोल्डन वीसा को प्राप्त करने में हम भारतीय भी किसी से कम नहीं है. गोल्डन वीसा की इस लिस्ट में कुछ प्रसिद्ध भारतीयों के नाम इस प्रकार है –

S.NNameFieldTime PeriodKnow more
1Shah rukh KhanBollywood Actor10 YrsClick here
2Farah KhanBollywood Actor10 YrsClick here
3Boney Kapoor Bollywood Actor10 YrsClick here
4Arjun Kapoor Bollywood Actor10 YrsClick here
5Janhavi Kapoor Bollywood Actress10 YrsClick here
6Neha kakkar Singer10 YrsClick here
7Amaal malikSinger10 YrsClick here
8MohanlalSouth Actor10 YrsClick here
9MammoottySouth Actor10 YrsClick here
10Trisha KrishnanSouth Actress10 YrsClick here

वह देश जो गोल्डन वीसा जारी करते है [Golden visa countries 2022]

दोस्तों गोल्डन वीसा सिर्फ और सिर्फ दुबई सरकार द्वारा ही नहीं दिया जाता है, बल्कि कुछ यूरोप के देश भी अपने यहाँ पर इस प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाते है. यह देश इस प्रकार है –

Belgium, Spain, Portuguese, Bulgaria, Greece, Germany, Italy, Malta, Austria, Switzerland & UAE

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

निष्कर्ष [Conclusion]

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमसे यह सीखा की कैसे हम दुबई गोल्डन वीसा को प्राप्त कर सकते है ?

इसके आलावा इसे प्राप्त करने के नियम और तो और इसके फायदे तक सभी कुछ जाना.

दोस्तों, मेरी एक बात हमेशा याद रखे आपका नॉलेज या ज्ञान आपके साथ हमेशा ही रहेगा इस लिए बेहतर है की जब कभी आपका विदेशों में घूमने या फिर जॉब की तलाश करनी हो तो उस देश के आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

इसके आलावा इंटरनेट पर ढेर सारी जानकरियां भी उपलब्ध होती है उन्हें जरूर पढ़ें और हाँ एजेंट की मदद कम से कम ले नहीं तो आपको अपने पैसे एवं समय दोनों की ही हानि होगी.

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आयी होगी. ऐसे ही ढेर सारी जानकरी के लिए PocketExplorer से जुड़े रहिये.

धन्यवाद !

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

भारत स्थित UAE दूतावास का पता [UAE : embassy address]

भारत में UAE दूतावास नई दिल्ली और केरल में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-

New DelhiKerala
Ground Floor, Ambience Commercial Complex 
(Ambience Tower), VASANT KUNJ 
Survey No. 16/1, 17, Muttathara Village, 
Manacaud, Near Fort Police Station, 
Thiruvananthapuram, Kerala
  • दूतावास खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक
  • वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक
  • वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक

दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।

सवाल जवाब [FAQ]

दुबई का गोल्डन वीजा क्या होता है ?

दुबई गोल्डन वीसा एक विशेष प्रकार का वीसा होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ टैलेंटेड लोगों या फिर जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण कार्य किये हो, दिया जाता है.

गोल्डन वीजा कीन्हे मिलता है ?

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में योगदान दिया हो इसके आलावा आप टैलेंटेड हो या फिर आपके टैलेंट से दुबई को फायदा पहुंचे तभी आप इस वीजा को प्राप्त कर पाएंगे

यह वीजा कितने वर्षों के लिए होता है ?

5 – 10 Yrs

दुबई का गोल्डन वीसा का प्राइस क्या है ?

1 लाख से लेकर 1.25 लाख तक

भारत स्थित UAE दूतावास का पता

Ground Floor, Ambience Commercial Complex  (Ambience Tower), VASANT KUNJ 

किन भारतियों को दुबई का गोल्डन वीसा प्राप्त हुआ है ?

इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें

क्या गोल्डन वीसा को सिर्फ और सिर्फ दुबई सरकार ही देती है या फिर अन्य कोई देश भी इस वीसा को देता है ?

जी हाँ कुछ यूरोप के देश अपने यहाँ आने वाले टैलेंटेड व्यक्तियों को इस प्रकार के वीसा उपलब्ध करवाता है.

मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मैं इस वीजा को प्राप्त कर सकता हूँ ?

हाँ बिलकुल इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उन शर्तों को देखना होगा जिससे आपको यह वीजा प्राप्त हो सके.

दुबई के शेख कौन है ? दुबई के शेख है –

मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी

दुबई में नौकरी कैसे मिलेगी ?

इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Disclaimer :

All these information collected form UAE Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA

Leave a Comment