दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी | Dubai driving license

संयुक्त अरब अमीरात देश को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. यह वह देश है जिसने अपने लगातार उन्नति के द्वारा पुरे मध्य एशिया में अपनी एक ताकतवर छवि के रूप में उभरकर सामने आया है.

अभी हाल ही में दुनिया की सबसे खूबसूरत ईमारत का अनावरण दुबई में किया गया है. जिसका नाम है म्यूजियम ऑफ़ द फ्यूचर.

असल में यह सिर्फ एक इमारत ही नहीं है बल्कि यह दुबई के भविष्य को बताने वाली ईमारत है.

मध्य एशिया के कई देशो में प्रतिवर्ष हमारे देश से हजारों की संख्या में लोग अपनी ड्रीम जॉब के लिए जाते है.

पिछले पोस्ट में आप में एक श्रोता ने मुझसे ईमेल के माध्यम से पूछा था की दुबई में मुझे ड्राइवर कि नौकरी करनी है इसके लिए मुझे क्या करना होगा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है की दुबई में आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कहाँ एवं किस प्रकार करना होगा ?

दुबई ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ? और इसे कैसे प्राप्त करें ? [Dubai driving license]

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना अपने आप में एक जटिल प्रक्रिया है, खासकर दुबई के मामले में.

मैं ऐसा कहकर आपका मनोबल गिराना या फिर आपको हतोत्साहित करना नहीं चाहता हूँ मैं तो बस आपको उस प्रकिया की जटिलता को समझाना चाहता हूँ.

अपने देश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन आवेदन देते है.

आवेदन के पश्चात हमें एक तारीख दी जातीहै और हमें उस दिन जाकर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करना पड़ता है और हमें लाइसेंस प्राप्त हो जाता है.

कोई भी यह देखने नहीं आता है की मुझे ड्राइविंग करनी भी आती है या नहीं ?

लेकिन दुबई के केस में यह स्थिति एकदम उलट है. यहाँ पर आपको दुबई सरकार द्वारा निर्धारित ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना पड़ता है साथ ही साथ वहां पर आपको बतौर ट्रेनिंग दी जाती है.

सबसे पहले आपको अपनी आँखों का टेस्ट करवाना पड़ेगा. इसके लिए आप परेशान ना हो की कैसे और कहाँ पर यह टेस्ट करवाना होगा ?

इसके लिए बतौर आपके ड्राइविंग स्कूल ही आपका टेस्ट करवाएगा. आपको बस उनके यहाँ पर दाखिला लेना होगा.

एक बार जब आपका आखों का टेस्ट हो जाता है तब आपको दुबई सरकार की अधिकारीक वेबसाइट सड़क एवं परिवहन मंत्रालय पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा.

यह काम भी आपकी ड्राइविंग स्कूल ही करती है. आप भी आवेदन दे सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस के आवदेन के पश्चात एक टेस्ट लिया जाता है.

यह ट्रेनिंग आपके अनुभव पर तय करता है साथ ही यदि आप पहले से ही किसी Car, Bike को चला चुकें है तब तो आपको दूसरों के मुकाबले कम समय ही लगेगा.

दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस यदि आपको प्राप्त करना है तो आपको दुबई के ही आधिकारिक ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना होगा और वही पर ट्रेनिंग के पश्चात आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा.

दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस यदि आपको प्राप्त करना है तो आपको दुबई के ही आधिकारिक ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना होगा और वही पर ट्रेनिंग के पश्चात आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा.

यह तो बात हो गयी ट्रेनिंग की. इस ट्रेनिंग स्कूल में आपको ट्रेनिंग के पश्चात आपका टेस्ट लिया जाता है यह थ्योरी ओर प्रैक्टिकल दोनों ही होता है.

यह टेस्ट एक तरह से आपकी मानसिक और शारीरिक योग्यता को पहचानने के लिए होता है.

एक बार जब यह टेस्ट आप पास कर लेते है तब आपको दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना पड़ता है.

इस आवेदन के पश्चात ही आपको एक तारीख दी जाती है. यह सन्नी देओल पाजी का तारीख पर तारीख वाला सीन नहीं है बल्कि इस तारीख को आपको एक रिटेन टेस्ट होता है जिसमे आपसे मुख्यतः ट्रैफिक नियमों उनके सिम्बल्स इत्यादिके बारे में पूछा जाता है.

जब आप इस टेस्ट को पास कर लेते है तो आपको प्रैक्टिकल के लिए जाना पड़ता है. इसके लिए बतौर आपको कार या फिर बाइक दी जाती है जिसे आपको सफलतापूर्वक और बिना डरे हुए चलाकर दिखाना पड़ता है.

एक बार जब आप इन दोनो टेस्ट को पास कर लेते है तब आपको दुबई ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जाता है. उम्मीद है आपको यह सारी प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी.

कुल मिलकर सीधी बात यह है की दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस यदि आपको प्राप्त करना है तो आपको दुबई के ही आधिकारिक ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना होगा और वही पर ट्रेनिंग के पश्चात आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा.

सबसे जरुरी बात यदि आपके पास भारत का ड्राइविंग लाइसेंस है तो यह वहां पर काम नहीं आएगा. आपको वहां के नियमो के अनुसार ही आवेदन देना है.

इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास

दुबई ड्राइविंग लाइसेंस का थ्योरी टेस्ट देने के लिए क्लिक करें : Click here

Book your appointment onlineClick here
Document validation serviceClick here
License servicesClick here
Know about your Driver Click here
Dubai driving license feesClick here

दुबई ड्राइविंग स्कूल [Dubai driving school]

दुबई सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 5 आधिकारिक संस्थानो को चुना है.

  1. अमीरात ड्राइविंग इंस्टिट्यूट
  2. दुबई ड्राइविंग सेंटर
  3. गलदारी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस
  4. बेल्हासा ड्राइविंग सेंटर
  5. अल-अहली ड्राविंग सेंटर

अमीरात ड्राइविंग इंस्टिट्यूट [Emirate driving institute]

Name of driving schoolEmirate driving institute
Phone no+97142631100
Official websiteClick here
Opening hours8.00 am
Address13th St – Al Qusais – Al Qusais 1 – Dubai – United Arab Emirates

दुबई ड्राइविंग सेंटर [Dubai driving center]

Name of institute or schoolDubai driving center
Phone no+97143236000
Official website Click here
Opening hours7.30 am – 9.00 pm
Address8th St – Al Quoz – Al Quoz Industrial Area 3 – Dubai – United Arab Emirates

गलदारी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस [Galadari motor driving school]

Name of driving schoolGaladari motor driving school
Phone no+97142808123
Official websiteClick here
Opening hours10.00 am
AddressUnion Co-operative Society Hypermarket – Dubai 19c Street (Al Twar 1 42А – Dubai – United Arab Emirates

बेल्हासा ड्राइविंग सेंटर [Belhasa Driving Center]

Name of schoolBelhasa Driving Center
Phone no+97142617303
Official WebsiteClick here
Opening hours8.00 am
AddressShop No.9, Bld Nasir Khamees – Damascus Street – Dubai – United Arab Emirates

अल-अहली ड्राविंग सेंटर [Al-ahli driving school]

Name of schoolAl-ahli driving school
Phone no+97142029666
Official websiteClick here
Opening hours7.00 am – 5.00 pm
AddressAl Quoz, Industrial 4 Street No. 19A Road No. 318 – Dubai – United Arab Emirates

दोस्तों मैं जल्दी ही इन मोटर ड्राइविंग स्कूल के बारे में एक पोस्ट लिखूंगा साथ ही इनके सीखने के तरीके पैसे एवं समय इन तीनो ही चीज़ों के बारे में आपको अवगत कराऊंगा. बस थोड़ा सा इंतज़ार करें

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

दुबई ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जरुरी नियम [New driving license rules]

दोस्तों नीचे मैंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपसे साझा की हुयी है इन्हे आप जरूर देखें और ध्यान से एक एक बात पर गौर करें नहीं तो आपको दुबई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.

आइये जानते है –

  1. यदि आप १७ वर्ष के है तो आप बाइक के लिए आवेदन दे पाएंगे.
  2. 18 वर्ष या इससे ऊपर वाले व्यक्ति कार के लिए आवेदन दे सकते है.
  3. 20 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति भारी वहां जैसे की ट्रक बस ट्रैक्टर के लिए आवेदन दे सकते है.

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज [Dubai driving license document]

  • पासपोर्ट एवं रेजिडेंट वीसा की एक फोटो कॉपी
  • वैध अमीरात पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो जो आपने हाल फिलहाल जब भी खिंचवाई हो.
  • आपके आँखों का टेस्ट रिपोर्ट
  • Non Objection Certificate
Apply for a light vehicle driving license Click here
Apply for a driving license in DubaiClick here

दुबई स्थित आधिकारिक ड्राइविंग स्कूल [Driving school in Dubai]

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको दुबई ड्राइविंग लाइसेंस क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ? इसके बारे में पूरी जानकारी दी ही है.

यह जानकारी उनके लिए बेहद लाभकारी है जो दुबई में ड्राइवर का जॉब करना चाहते है.

इसके आलावा दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेजों के साथ साथ अन्य प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में भी जानकारी दी है. उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा.

धन्यवाद !

और पढ़ें :

सवाल जवाब [Some FAQ]

मैं एक भारतीय हूँ क्या मेरा भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस दुबई में काम आएगा ?

जी नहीं यह आपके काम नहीं आएगा. आपको अलग से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा.

मुझे RTA Learning Permit कैसे मिलेगा ?

इसके लिए आपको एमिरेट्स ड्राइविंग इंस्टिट्यूट से सम्पर्क करना होगा

क्या बिना रजिस्ट्रेशन के मुझे दुबई ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है ?

जी नहीं आपको ड्राइविंग लाइसेंस श्कूल में दाखिला लेना ही होगा. इसके बाद आपके परफॉरमेंस की बदौलत आप बेहद कम समय मे प्राप्त कर पाएंगे.

डेजर्ट ड्राइविंग लाइसेंस कोर्स क्या है ?

यह उन लोगों के लिए है जो रेगिस्तान में रोमांचक सफर का लुफ्त उठाना चाहते है. वह इसके लिए आवेदन दे सकते है.

लाइट मोटर वेहिकल के कोर्स और पैसे के बारे में बताएं ?

आमतौर पर यह कोर्स एक दिन का ही होता है लेकिन यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है. इसके लिए आपसे 650 – 1000 दिरहम लिया जाता है

मेरा अमीरात पहचान पत्र खो गया है क्या मैं फिर भी ड्राइविंग के लिए आवेदन दे सकता हूँ ?

जी नहीं दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए आपके पास अमीरात पहचान पत्र का होना बेहद जरुरी है.

क्या मैं रात में ड्राइविंग ट्रैंनिंग ले सकता हूँ ?

हाँ बिलकुल

मैं एक भारतीय हूँ और मेरे पास में अमेरिका का ड्राइविंग लाइसेंस है क्या यह दुबई में काम आएगा या फिर मुझे फिर से अप्लाई करना होगा ?

जी नहीं आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको दुबई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स शेयर करनी होगी

मेरा लर्निंग परमिट खो गया है ? मुझे क्या करना होगा ?

इसके लिए आप दुबई सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से सम्पर्क करना होगा. साथ ही नए परमिट के लिए आपसे 90 दिरहम का शुल्क लिया जाएगा

दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में बताएं ?

इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें

Disclaimer

All these information collected form UAE Website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA

Leave a Comment