चाइनीज़ वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Chinese visa in Hindi

चीन हमारे पड़ोस में उपस्थित एशिया का सर्वाधिक शक्तिशाली देश है।

यह देश अपनी प्राचीन विरासत और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इसके आलावा पुरे दुनिया से लोग यहाँ घूमने, पढ़ाई करने एवं रोजगार की तलाश में जाते है।

चूँकि पड़ोसी देश होने के कारण हमारे और उसके बीच हमेशा कुछ ना कुछ तकरार का विषय बना रहता है लेकिन आज हम बातों को छोड़कर चाइनीज़ वीजा और उसके नियमो को जानेंगे।

ताकि जब कभी भी हमें चीन जाना पड़े तो हमें उनके नियमों के कारण शर्मिंदा या पेनल्टी ना झेलनी पड़े।

1. चाइनीज़ वीसा के प्रकार [Chinese visa types]

चीन अपने देश में आने के लिए मुख्यतः चार प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाता है। इसके आलावा वह 16 अन्य प्रकार के वीसा का भी प्रबंध करता है। इन्हे आप ध्यान से पढ़ें ताकि वीजा चुनने में कोई परेशानी ना हो –

राजनयिक वीसा [Diplomatic visa]शिष्टाचार वीसा [Courtesy visa]
सेवा वीजा [Service visa]साधारण वीजा [Ordinary visa]

आइये इन वीजा के बारे में जानते है और पता लगाते है की हमें किस वीजा की जरूरत पड़ने वाली है।

इसे पढ़ें – UAE काम के तलाश में जाना चाहते है तो जानिए वीजा के लिए कैसे आवेदन करना है ?

1.1 राजनयिक वीसा [Diplomatic visa]

इस वीजा का प्रयोग राजनेताओं द्वारा कूटनीतिक वार्ताओं के लिए किया जाता है।

आमतौर पर आप लोगों ने देखा होगा की हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के मंत्री भी अक्सर एक देश से दूसरे देश आवश्यक कार्यों के लिए आते-जाते रहते है। यह वीजा इन्ही के लिए है।

1.2 शिष्टाचार वीसा [Courtesy visa]

शिष्टाचार या कर्टसी वीसा का प्रयोग राजनयिक के साथ साथ आधिकारिक व्यक्ति किसी भी देश में आने-जाने के लिए करते है।

इसके अलावा केन्या [अफ्रीका महाद्वीप का एक देश] देश के माध्यम से किसी तीसरे देश में जाने के लिए इस वीजा को दिया जाता है।

यदि आपको इस वीजा की जरूरत है तो आप इस वीजा से संबधित जरुरी दस्तावेजों को यहाँ से पढ़ सकते है।

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

1.3 सेवा वीजा [Service visa]

इस वीजा का प्रयोग वह व्यक्ति करते है जो उस भी देश में गैर राजनितिक कार्य या अन्य किसी कार्यभार को संभालने के लिए जाते है।

1.4 साधारण वीजा [Ordinary visa]

यह वीजा पारिवारिक मामलों, छुट्टियों, व्यावसायिक संपर्कों, बैठकों, सम्मेलनों और दान या धार्मिक आयोजनों के लिए दिया जाता है।

इस वीजा की अवधि 30 दिनों की होती है। हालाँकि इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

आइये जानते है चीन द्वारा उपलब्ध करवाए गए अन्य 16 प्रकार के वीजा को। यह वीजा इस प्रकार है –

वीजा के प्रकार योग्यताशुल्क
C- Visaअंतर्राष्ट्रीय चालक दल के सदस्य जैसे – विमान, ट्रेन, जहाज इत्यादि के चालक
D- Visaस्थायी रूप से चीन में बसने के लिए
F- Visaचीन में यात्रा, पर्यटन, उच्च शिक्षा के लिए
G- Visaइसका प्रयोग विदेशी चीन में जाने के लिए करते है
J-1 Visaविदेशी पत्रकारों के लिए तथा आप 180 दिनों से अधिक ठहर पाएंगे
J-2 Visaविदेशी पत्रकारों के लिए तथा आप 180 दिनों से अधिक ठहर नहीं पाएंगे
L- Visaटूरिस्ट के लिए
M- Visaचीन में व्यापार तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए
Q- 1 Visaजिनके परिवार चीन में है और वह उनसे मिलना चाहते है, इसकी अवधि 180 दिनों की है
Q- 2 Visaजिनके परिवार चीन में है और वह उनसे मिलना चाहते है, इसकी अवधि 180 दिनों की ज्यादा नहीं है
R- Visaयदि आप टैलेंटेड है या फिर किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है
S- 1 Visaविदेशी जो चीन में काम करना चाहते है, इसकी अवधि 180 दिनों की है
S- 2 Visaविदेशी जो चीन में काम करना चाहते है, इसकी अवधि 180 दिनों की ज्यादा नहीं है
X- 1 Visaविदेशी जो चीन में 180 दिनों से अधिक पढ़ाई करना चाहते है
X- 2 Visa विदेशी जो चीन में पढ़ाई करना चाहते है, इसकी अवधि 180 दिनों की ज्यादा नहीं है
Z- Visaविदेशी जो चीन में काम करना चाहते है

2. वीजा के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज [Important document for Chinese visa]

दोस्तों यदि आपको चीन किसी भी कार्य के लिए जाना है तो कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों या डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। यह सभी कागजात ओरिजिनल होने चाहिए।

नीचे वीजा से संबधित महत्वपूर्ण बिंदु लिखे गए है आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और कोशिश करें की जब कभी भी आप चाइनीज़ वीजा के लिए जाएँ तो आपको इन दस्तावेजों के आभाव में रिजेक्ट ना कर पाएं।

  • आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरुरी है और खासकर उसकी वैधता 6 महीने की होनी ही चाहिए यदि यह वैधता ज्यादा है तो और अच्छी बात है.
  • वीसा आवेदन पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो बेहद जरुरी है.
  • आप जहाँ पर रहते है अर्थात निवास प्रमाण पत्र.
  • यदि आप काम की तलाश में चीन जा रहे हैं तो आपको उस चाइनीज़ कंपनी का इनविटेशन लेटर भी साथ ले लेना है. यह इनविटेशन लेटर फैक्स फोटोकॉपी या ओरिजिनल किसी भी रूप में होना बेहद जरुरी है.

इस पढ़ेंसऊदी में काम की तलाश में जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा के लिए आवेदन कैसे करना है?

3. चाइनीज़ वीजा के लिए आवेदन [How to apply Chinese visa in Hindi]

चीन विदेशों से आने वाले लोगों के लिए 2 प्रकार की वीजा सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है। एक है – ऑफलाइन और दूसरा है – ऑनलाइन

ऑफलाइन चाइनीज़ वीजा के लिए आपको अपने देश में स्थित चीनी दूतावास का पर जाना होगा और वहां पर अपने आवश्यकता अनुसार वीजा के लिए आवेदन देना होगा।

चाइनीज़ वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Chinese visa in Hindi

यह प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आपको वहां पर एक वीजा फॉर्म दिया जायेगा और साथ ही कुछ दस्तावेजों के ओरिजिनल भी मांगे जाएंगे।

यदि आपके पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं है तो फिर आप इस वीजा के लिए अयोग्य करार दिये जायेंगे।

इसलिए बेहतर है की आप इन ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को ले जांयें। इसकी जानकारी मैंने ऊपर दी है, आप इन्हे ध्यान से पढ़ें।

Apply Online VisaClick here
Photo Requirements Click here
Counselor ServicesClick here
Check visa StatusClick here

3.1 चाइनीज़ वीजा का शुल्क [Chinese visa fees]

चाइनीज़ वीजा के आवेदन के बाद अब बारी आती है वीजा शुल्क की। इसके लिए आपको अपने वीजा फॉर्म के साथ अपने पासपोर्ट को भी साथ रखना है ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे दिखा पाएं।

ध्यान रहे की आप वीजा के पैमेंट के लिए ईमेल वगैरह का इस्तेमाल न करें, अन्यथा आपका वीजा रिजेक्ट हो जायेगा। आपको वहां पर खुद या आपके एजेंट जाकर वीजा जमा करना होगा।

चाइनीज़ वीजा आपको 4 दिनों के भीतर ही प्राप्त हो जाती है। लेकिन यदि आप एक्सप्रेस सर्विस को लेना चाहते है तो आपको यह वीजा 2 दिनों की अवधि में ही प्राप्त हो जाती है।

इसके लिए आपसे वीजा के अतिरिक्त एक्सप्रेस सर्विस का भी शुल्क लिया जाता है जिसकी कीमत 25 $ है। आइये जानते है चाइनीज़ वीजा के लिए लगने वाले शुल्कों को –

प्रवेश की संख्याUS नागरिकों के लिए अन्य के लिए
एकल प्रवेश140 $30 $
एक से अधिक प्रवेश140 $45 $
एक से अधिक प्रवेश 6 महीनो या 180 दिनों के लिए140 $60 $
एक से अधिक प्रवेश 12 महीनो या इससे अधिक दिनों के लिए140 $90 $

4. भारत में स्थित चीनी दूतावास का पता [Chinese embassy in India]

Address50-D, Shantipath, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021
  • दूतावास खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक
  • वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक
  • वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक

दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।

यदि दिए गए समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन हो तो कमेंट में जरूर बताएं ताकि अन्य इच्छुक लोग अपने कीमती समय को बचा सकें।

इसे पढ़ें –

5. चाइनीज़ वीजा से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब [FAQ]

1. मैंने पहले ही चाइनीज़ वीजा के लिए आवेदन कर दिया था लेकिन कुछ निजी करने से मेरा प्लान अब चेंज हो गए है ? क्या मेरे वीजा की वैधता बढ़ सकती है ?

नहीं, आपको फिर से वीजा के लिए आवेदन देना होगा साथ ही साथ पिछली बार की तरह फिर से वीजा शुल्क लिया जायेगा।

2. मैंने हाल ही में अपना पासपोर्ट नया बनवाया है लेकिन मेरा वीजा पुराने पासपोर्ट के साथ ही जुड़ा है और उसकी वैधता अभी भी है। क्या मुझे दोनों ही पासपोर्ट अपने साथ रखना होगा ?

हाँ आपको दोनों ही पासपोर्ट रखना होगा जबतक की आपके वीजा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है।

3. मेरे पास वैध चाइनीज़ वीजा है क्या मैं चीन में प्रवेश कर सकता हूँ ?

जी नहीं यह जरुरी नहीं है की आप चीन में प्रवेश कर पाएं इसके लिए आपसे चीनी सीमा या बंदरगाह पर अधिकारी ही प्रवेश की अनुमति दे पाएंगे। यदि आपने चीनी नियमों का उलंघन किया है तब आपको ये अधिकारी चीन में प्रवेश करने नहीं देंगे।

4. क्या मुझे चाइनीज़ वीजा के लिए किसी प्रकार की अपॉइंटमेंट की जरूरत पड़ेगी ?

जी नहीं आपको वीजा के लिए किसी भी प्रकार की अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप दूतावास से सपर्क करके स्वयं ही वीजा के लिए आवेदन दे पायेंगे। कृपया ईमेल या फैक्स का प्रयोग न करें

5. चाइनीज़ वीजा कितने दिनों की भीतर प्राप्त हो जाती है ?

चाइनीज़ वीजा 4 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाती है।

6. मुझे मेरी कलेक्टिंग स्लिप नहीं मिल रही है। मैं अपना पासपोर्ट और वीजा कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

आपको अपना पासपोर्ट और वीज़ा व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करने के लिए दूतावास या वाणिज्य दूतावास में अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, एक वैध व्यक्तिगत आईडी कार्ड की मूल और फोटोकॉपी लाने की आवश्यकता है। आपको पासपोर्ट और वीजा प्राप्त हो जायेगा।

7. क्या मुझे चाइनीज़ वीजा के लिए मेडिकल रिपोर्ट की जरूरत पड़ेगी ?

नहीं

8. मेरा पासपोर्ट खो गया है मैं अब क्या करूँ ?

यदि आपका पासपोर्ट खो गया है तो आप जितनी जल्दी हो सके स्थानीय चीनी सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी को पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट करें। चीन में भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास में नए पासपोर्ट या अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेजों के लिए आवेदन करें, और फिर निवास परमिट के लिए फिर से आवेदन करने के लिए चीनी सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी के पास जाएं।

9. क्या कोई विदेश हांगकांग या मकाउ जा सकते है ? इसके लिए दिशा निर्देश क्या है ?

हांगकांग और मकाउ चीन के प्रशासनिक अधिकार के क्षेत्र में आता है। यदि आप यहाँ पर जाना चाहते है तो चीनी सरकार इसके लिए अलग से नियम बनाये हुए आप इन्हे पढ़ें और फिर जाएँ।

10. रेजिडेंट वीजा के लिए वीजा छूट का अर्थ क्या है ?

इसका अर्थ है की आप चीन में रह सकते है और अलग वीजा के लिए आवेदन किए बिना, निवास प्रमाण पत्र की वैधता अवधि के दौरान कई बार चीन में प्रवेश और बाहर निकल सकते हैं।

Disclaimer :

All these information collected form Chinese Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Chinese VISA

Leave a Comment