दोस्तों विदेशों में जॉब पाना किसे नहीं पसंद है. लेकिन इस प्रकार के जॉब में कुछ टेक्निकालीटी होती है या यूँ कहे इन जॉब को यदि आप प्राप्त करना चाहते है तो आपको इनके दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ता है. फिर चाहे आप अपने देश में जॉब करना चाहते हो या फिर विदेशों में.
दोस्तो आजके इस पोस्ट में हम उन्ही टेक्निकालीटी और कुछ प्रमुख जॉब्सके बारे में चर्चा करेंगे. इन जॉब की डिमांड तो पुरे विश्वभर में होती है लेकिन आज हम दुबई में इन जॉब को कैसे प्राप्त करने वाले है इसके बारे में चर्चा करेंगे.
उम्मीद है आप सभी को यह बेहद पसंद आएगा. दोस्तों जब भी हम किसी जॉब के लिए विदेशों में तथा एक निश्चित समयावधि के लिए जाते है तो उसे ओवरसीज जॉब के नाम से जानते है.
Read this post in English : Click here
टेक्निकल जॉब [Technical jobs in Dubai]
वर्त्तमान समय में हम सभी एक ऐसी दुनिया में जी रहे है जहाँ किसी भी घटना के होने एवं उसे एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक पहुंचने मे पलक झपकने जितना ही वक्त लगता है. ये सब कैसे संभव होता है ?
दोस्तों यह सभी चीजें आज टेक्नोलॉजी के दम पर ही संभव हो पाया है. प्रतिदिन हमें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कोई ना कोई विकास या फिर क्रांति दिख ही जाती है.
ये एक ऐसा सेक्टर है जहाँ पर ऐसे कुशल कामगारों की जरुरत लगातार बढाती ही जा रही है. दोस्तों यदि आप भी टेक्नोलॉजी के सेक्टर में काम करने के इक्ष्छुक है तो निश्चित ही यह जानकारी आपके लिए बेहद लाभप्रद होने वाली है.
कोई भी कम्पनी आपको जॉब देने से पहले आपको जंचती और परखती है यानी आपको उनके मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है फिर उसके बाद ही आपको जॉब मिल पाती है.
आइये जानते है टेक्निकल जॉब्स के लिए जरुरी मापदंडों को :
- आपको उस कंपनी के सभी सुरक्षा मानकों को टेक्नोलॉजी के जरिये सुरक्षा प्रदान करना होता है.
- इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल कॉम्पोनेन्ट जो की किसी भी सिस्टम में प्रयोग होता है उसके बारे में यदि आपके पास सामान्य सी जानकारी भी होनी चाहिए.
- किसी भी सिस्टम में क्या खामिया हो सकती है इसके बारे में आपको पूरी जानकरी होनी चाहिए.
- सिस्टम में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन है उनके बारे में आपकी जानकारी पूरी होनी चाहिए ताकि अचानक सिस्टम में किसी भी गड़बड़ी के समय आप उसे सुधर सके और उसे कम से कम नुकसान पहुंचने दें.
तो ये तो बात हो गयी की टेक्निकल जॉब के लिए कोई भी कंपनी हमे किन मापदंडो पर खरा उतरने को कहती है. आइये अब यह जानने का प्रयास करते है, की टेक्निकल जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना जरुरी है.
टेक्निकल जॉब्स एलिजिबिलिटी [Technician job-qualification]
- ऑटोमोटेशन इंडस्ट्री या फिर इंडस्ट्रियल प्लांट जैसे क्षेत्रों में आपको कम से कम ३ सालो का अनुभव होना चाहिए.
- बल्क हैंडलिंग के सञ्चालन की आपको समझ होनी चाहिए.
- गुडवत्ता एवं सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में अवगत होना चाहिए
- इंग्लिश भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए.
Salary | Not disclosed |
Place | Dubai |
Apply Online | Click here |
इसे पढ़ें : दुबई इन्वेस्टर वीसा के बारे में पूरी जानकारी
मैकेनिकल जॉब [Mechanical engineering jobs abroad for fresh graduates]
ऐसे व्यक्ति जिन्हे मशीन्स एवं रोबोट में जबरदस्त लगाव है वह इस प्रकार के जॉब के कर सकते है. एक तरह जहाँ आप इन मशीनों के साथ जुड़ते है तो वही दूसरी तरफ आप कुछ नया भी करने की कोशिश में लगे होते है.
हालाँकि मुझे मेकेनिकल जॉब्स के बारे में ज्यादा जानकारी देने की तो आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ एलिजिबिलिटी बता देता हूँ जिससे आप दुबई के किसी भी मैकेनिकल सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको वह प्राप्त हो जाएगी. यह एलिजिबिल्टी इस प्रकार से है :
मैकेनिकल जॉब एलिजिबिलिटी [Mechanical job eligibility]
- आपके पास वैध मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए
- प्रोफेशनल इंजीनियर के रूप में आपके पास लाइसेंस का होना अति आवश्यक है.
- आपके पास फील्ड एक्सपीरियंस भी होना जरुरी है.
- इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना जरुरी है.
Salary | 25k – 35k/month |
Place | Dubai |
Apply Online | Click here |
इसे पढ़ें : दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी
सोशल मीडिया एक्सपर्ट जॉब [Social media expert jobs in Dubai]
सोशल मीडिया के बारे में आज भला कौन नहीं जनता होगा. सोशल मीडिया का हमारे रोजाना के दिनचर्या में अनेकों प्रभाव दीखते है फिर वह चाहे हमारा पहनावा हो या फिर खानपान.
सोशल मीडिया की इसी खूबसूरती को देखते हुए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक आसानी से पहुंचने लगी है. यदि आपकोभी सोशल मीडिया काफी पसंद है या फिर आपकी इस फील्ड में रूचि है है निश्चित ही यह जानकरी आपके बेहद कामगार साबित होगी.
आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की सोशल मीडिया एक्सपर्ट जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना जरुरी है.
सोशल मीडिया एक्सपर्ट एलिजिबिलिटी [Social media expert eligibility]
- वेब पेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
- चूँकि बात सोशल मीडिया की हो रही है तो आपको सोशल मीडिया में क्या चल रहा है और क्या चलने वाला है सभी की जानकारी होनी चाहिए.
- विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम लिंक्डन ट्विटर इत्यादि की गहन अध्धययन होना चाहिए ताकि आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकें.
- सोशल मीडिया से रिलेटेड जितने भी रेगुलर डाटा है उनका सम्पूर्ण अध्ययन होना आवश्यक है.
Post name | Social media expert |
Salary | 7.35 $ – 35.5$/ hr |
Place | You can work offline OR online |
Know more | Click here |
इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर जॉब [Email marketing manager job]
दोस्तों हम सभी अपने रोजाना जिंदगी में अक्सर एक जगह से दूसरे जगह मैसेज भेजते रहते है. कभी यह मैसेज हम अपने करीबी रिश्तेदारों को भेजते है तो कभी हम ऑफिस वर्क से सम्बंधित कार्यों के लिए भेजते है.
चूँकि ज्यादातर मैसेज हम सोशल मीडिया के जरिये ही भेजते है लेकिन वही यदि आप एक एम्प्लोयी है या फिर आप एक प्रोफेसनल है तब तो आपको ईमेल के जरिये ही अपने क्लाइंट तक बात पहुचानी होती है अगर ऐसे में आप इन चीजों में काफी ज्यादा रूचि लेते है तब तो आपको इस क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बना सकते है.
आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की ईमेल मार्केटिंग मैनेजर जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना जरुरी है.
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर एलिजिबिलिटी [Marketing jobs abroad]
- अपने टारगेट कस्टमर को जानना एवं उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बतलाना.
- समय-समय पर ईमेल मार्केटिंग कम्पैन का आयोजन करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप एवं आपकी कंपनी से जुड़ सकें.
- अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्यूंकि आपको आपने क्लिंट्स के जवाब अंग्रेजी में ही देना होगा क्यूंकि वह उसी भाषा को प्रेफर करते है.
- कंपनी से मार्केट में लगातार हो रहे विभिन्न परिवर्तनों को साझा करना.
- ईमेल डेटाबेस को तैयार करना ताकि भविष्य में किसी अनहोनी की आशंका में आप अपने कस्टमर्स ना खोने पाएं.
- SEO की पूरी जानकरी होनी चाहिए.
Post name | Email marketing manager |
Salary | 8 – 78 AED |
Place | Dubai |
Apply here | Click here |
इसे पढ़ें – काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
वेल्डर जॉब [Welding jobs abroad]
आप में ज्यादातर लोगों ने मुझे पिछले पोस्ट में पूछ था की क्या हमें वेल्डर की जॉब और वो भी दुबई में मिल सकती है ?
तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की यदि आपमे वो काबिलियत है और आपके पास जरुरी सर्टिफिकेट्स है तब तो आपको आसानी से यह नौकरी मिल जाएगी.
इसे पढ़ें : दुबई ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी
असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब [Teaching jobs abroad]
आप में से ज्यादातर लोगों ने का यही सवाल होता है की क्या हम विदेशो में भी पढ़ा सकते है ? तो इसका जवाबा है हाँ. यदि आपमें वह बात हो तो उस देश में बतौर शिक्षक के रूप में आप पढ़ा पाएंगे. इस बात के कई प्रमाण हमे दिखलाई पड़ते है.
दोस्तों आज हम असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए बाते कररहे है तो मैं आपको बता दूँ की यह जॉब काफी जिम्मेदारियों वाला होता है क्यूंकि आपके द्वारा पढ़ाये गये बच्चे ही उस देश की रूपरेख तयकरते है या यूं कहे की आपके बच्चे ही उस देश का भविष्य तय करते है.
आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना जरुरी है.
असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी [Teaching abroad eligibility]
- आपके पास वैध डिग्री होनी चाहिए फिर चाहे आप जिस भी सब्जेक्ट के प्रोफेसर बनाना चाहते हो.
- जब भी आप विदेशो में इस पोस्ट के अप्लाई करते है तो आपको भारत सरकार द्वारा एक एजुकेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसमे ऑफिसियल मुहर के साथ आपने कहाँ से डिग्री हासिल की है उसकी जानकरी रहती है.
इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?
भारत स्थित UAE दूतावास का पता [UAE : embassy address]
भारत में UAE दूतावास नई दिल्ली और केरल में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-
Kerala | New Delhi |
---|---|
Survey No. 16/1, 17, Muttathara Village, Manacaud, Near Fort Police Station, Thiruvananthapuram, Kerala | Ground Floor, Ambience Commercial Complex (Ambience Tower), VASANT KUNJ |
- दूतावास खुलने का समय – सुबह ९ बजे से शाम के ४ बजे तक
- वीजा जमा करने का समय – सुबह ९.३० से दोपहर के १२.३० बजे तक
- वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक
दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।
इसे पढ़ें : दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी
निष्कर्ष [Conclusion]
दोस्तों विदेशों में नौकरी की चाहत किसे नहीं होती है. विदेशों में नौकरी करने के पीछे सबसे बड़ा कारण वहा की वेल्थ होती है.
एक तरफ जहाँ हम अपने ड्रीम जॉब के साथ हम उस देश की तरक्की में भी योगदान करते है तो वही दूसरी तरफ हमें उस काम के अच्छे पैसे मिलते है जो शायद हमें अपने देश में नहीं मिलते.
इसीलिए तो हम विदेश में जॉब केलिए गए है. इस पोस्ट में मैंने आपसे दुबई के कुछ नामचीन जॉब्स के बारे में बताया है जिसमे यदि आपको इंट्रेस्ट है तो उस पोस्ट के लिए अप्लाई करें.
दोस्तों, मेरी एक बात हमेशा याद रखे आपका नॉलेज या ज्ञान आपके साथ हमेशा ही रहेगा इस लिए बेहतर है की जब कभी आपका विदेशों में घूमने या फिर जॉब की तलाश करनी हो तो उस देश के आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
इसके आलावा इंटरनेट पर ढेर सारी जानकरियां भी उपलब्ध होती है उन्हें जरूर पढ़ें और हाँ एजेंट की मदद कम से कम ले नहीं तो आपको अपने पैसे एवं समय दोनों की ही हानि होगी.
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आयी होगी. ऐसे ही ढेर सारी जानकरी के लिए PocketExplorer से जुड़े रहिये.
धन्यवाद !
इसे पढ़ें – काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
सवाल जवाब [Some FAQ]
जब भी हम विदेशो में नौकरी के लिए जाते है तो वह जॉब ओवरसीज जॉब के नाम से जाना जाता है.
दुबई की एम्बेसी आपको केरल एवं देश की राजधानी नयी दिल्ली में मिलेगी.
इसके लिए आपको पहले कुछ सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा उसके बाद आप इनडीड वेबसाइट पर जाकर आवेदन दें. उसके बाद ही आपको जॉब मिलेगी.
उसके लिए आपके पास कुछ स्पेशल टैलेंट होना चाहिए तभी आप इस वीसा को प्राप्त कर पाएंगे.
1 लाख से लेकर 1.25 लाख तक
जी हाँ कुछ यूरोप के देश अपने यहाँ आने वाले टैलेंटेड व्यक्तियों को इस प्रकार के वीसा उपलब्ध करवाता है.
General Directorate Of Residency & Foreign Affairs – Dubai
हाँ बिलकुल इसके लिए आपको दुबई में इन्वेस्टमेंट करना होगा
यह एक बायोमेट्रिक सिस्टम है जिसका प्रयोग करके यूएई सरकार अपने यहाँ आने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए करती है इसके आलावा और भी अन्य कारन है.
Disclaimer :
All these information collected from indeed overseas jobs website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply this post.
dubai all job onlin form hindi
Hello veena hear sir aapne leadis ke liye koi kaam nahi btay aapne apne kaam btay jo only for mens kar sakty hai plzager mere liye koi kaam hota to mai karna chahati sir I am alon and wedu thanks
Ok वीणा जी हम आपके कहे अनुसार जॉब की लिस्ट बना रहे है और जल्दी ही आपके सामने उस लिस्ट को लेकर प्रस्तुत होंगे.