1. Where is Rock garden
वैसे तो भारत में कई सारे Rock garden है लेकिन आज हम बात करने वाले है Chandigarh का famous rock garden के बारें में।
दोस्तों यह गार्डन पंजाब हरियाणा और हिमांचल प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। चंडीगढ़ भारत के 8 Union territory में से एक है।
यह रॉक गार्डन पुरानी वस्तुओं और waste से बनी हुयी चीज़ो से मिलकर बना है। जैसे की इसमें चूड़ियों से विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया गया है।
इस रॉक गार्डन के पास एक झील भी मौजूद है जिसका नाम है – सुकना झील
2. Why Rock garden made?
इस रॉक गार्डन को नेक चाँद सैनी ने पुराने waste जैसे की चुड़िया, पत्थर, कंचे इत्यादि चीज़ों से मिलकर बनाया है ताकि लोग यह समझ सकें की जो भी वस्तुए हम अपने रोजाना जिंदगी में फेंकते है उनसे हम अच्छी-अच्छी कलाकृतियां और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण कर सकते है।
इसी प्रकार का एक प्रयास हिमाँचल सरकार का भी है। उन्होंने अपने यहाँ घूमने आये पर्यटकों द्वारा फेके गए कूड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाई है।
इसे देखने के लिए काफी मात्रा में पर्यटक आते है।
इनको बनाने का एक ही मकसद होता है की हम कम से कम कूड़ा-कचरा करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस धरती पर survive करे सकें।
3. Who built Rock garden
चंडीगढ़ स्थित इस rock garden का निर्माण “नेक चाँद सैनी” ने 1988 में करवाया था। इसीलिए इस रॉक गार्डन को “नेक चाँद सैनी गार्डन” के नाम से भी जाना जाता है।
4. Lets hangout together
दोस्तों रॉक गार्डन के प्रवेश के समय आपको टिकट खरीदना होगा adults के लिए 30 Rs और बच्चों के लिए 10 Rs entry fees रखी गयी है।
प्रवेश के बाद आपका ध्यान सबसे पहले एक बड़े से गोल पत्थर पर पड़ेगी जिस पर इस रॉक गार्डन को बनाने वाले का नाम यानि की नैक चाँद सैनी जी नाम दिखेगा साथ ही इसका उद्धघाटन करने वाले पंजाब और चंडीगढ़ के गवर्नर अधिकारी सिद्धार्थ शंकर जी नाम दिखेगा।
यहाँ चरों तरफ आपको संगमरमर से बने हुए विभिन्न मूर्तियां और कलाकृत्यं दिखाई देंगी जो काफी आश्चर्यजनक लगती है। बंदर आदमी घोड़े हाथी बारहसिंघे कठपुतलिया इत्यादि चीज़े बानी हुयी है
यह रॉक गार्डन काफी बड़ा है और इसे घूमने में काफी समय लगता है तो इसे पूरी तरह एन्जॉय करें।
इस गार्डन में एक छोटा सा झरना है जो शायद man made है पर काफी cool लगता है। आप यहाँ अकेले और family के साथ घूम सकते है। यदि आपके घर में बच्चे हो तो जरूर ले जाये। यह जगह उनका पूरी तरह से मनोरंजन करेगी।
यहाँ पर यदि आपका मन करे की आप अपना sketch बनवाये तो स्वागत है आपका।यहाँ पर आपको कई artist मिल जायेंगे जो बेहद खूबसूरती के साथ आपका potret बनाते है।
यहाँ पर aquarium भी है जिनमे रंग-बिरंगी मछलियां है जो बेहद अच्छी लगती है। पास ही में एक कैफ़े भी है जहां आप काफी और भोजन कर सकते है।
यहाँ पर काफी सरे झूले भी है जिनपर बच्चे और बड़े दोनों ही झूला जल रहे थे। दूसरी तरफ एक बड़ी सी मॉनिटर पर आप रॉक गार्डन कैसे बना है उसकी प्रेजेंटेशन देख सकते है।
कुल मिलकर यह रॉक गार्डन वाकई अजूबा है।
6. Conclusion
यह रॉकगार्डन पूरी तरह से waste से बना हुआ है जो काफी आकर्षक है। इस जगह पर विभिन्न प्रकार की आकृतिया बनी हुयी है जो पत्थरों से मिलकर बनाई गयी है।
यह गार्डन अपने आप में अनोखा गार्डन है क्यूंकि इस गार्डन राजा महाराजा और उनके सभासद मंत्री उन्ही बैठके विभिन्न जानवर इस्त्यादी की कलाकृतियां देखने के लिए मिलती है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है और आपको लगता है की यह article helpful है तो इसे अपने social media में जरूर share कीजियेगा।
इसे भी पढ़ें –