chendamangalam kerala | चेंदमंगलम केरल

1. चेंदमंगलम क्या है?

चेंदमंगलम के दक्षिणी राज्य यानि केरल के एर्नाकुलम राज्य में स्थित एक प्राचीन नगर है जिसका हमारे प्राचीन इतिहास से गहरा सम्बन्ध रखता है।

यहाँ पर यहूदी लोगों का एक चर्च है जहां पर ये लोग पूजा करते है। इस चर्च को यहूदी लोग सिनेगोग कहते है।

यह एर्नाकुलम (जो की पश्चिमी घाट पर स्थित है वहां) से लगभग 25 किमी की दुरी पर स्थित है।

2. चेंदमंगलम का इतिहास

एर्नाकुलम स्थित इस . चेंदमंगलम का निर्माण सन 1614 में हुयी थी।

जब पुरे यूरोप में जर्मनी का तानाशाह हिटलर यहूदियों पर अत्याचार कर रहा था, उन्हें विभिन्न प्रकार की यातनाये देकर उन्हें जान से मार रहा था।

तब इस मुश्किल हालत में इन्हे बचने वाला कोई नहीं था इसलिए वह सभी यहूदी लोग यूरोपीय देशों को छोड़कर एशिया महाद्वीप की तरफ बढ़ते चले गये।

इसी क्रम में ये यहूदी लोग जर्मनी और सीरिया से भागकर भारत भी पहुंचे और कुछ यहूदी लोग केरल के एर्नाकुलम जिले में पहुंचे और रहने लगे यही पर उन्होंने अपने आराध्य की पूजा करने के लिए .

चेंदमंगलम सिनेगॉग या place of worship को बनाया। इनकी वर्तमान में कुल संख्या है-8

वर्तमान में इस जगह पर इसे यहूदी हिन्दू मुस्लिम इत्यादि लगभग सभी धर्मों के लोग रहते है।

1950 और 1960 के दशक में जब यहूदी लोगों का अपना घर यानि इसराइल देश बना तब यहाँ के ज्यादातर यहूदी वापस अपने घर यानि नए देश को लौट गए।

इस चर्च के पास ही में एक दरगाह है। इस सिनेगोग में किचेन और बैडरूम भी बनाया gya तथा जहाँ पर पादरी यानि यहूदियों का पंडित रहा करते थे।

Leave a Comment